ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र एवं ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 1508 7711 प्रयोग 1 वर्ष तक प्रति सोमवार को करें 10 Bhakti Mein upay होगी धन और समृद्धि की प्राप्ति सोमवार का व्रत अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए तो किया जाता ही है उसके साथ ही धन और समृद्धि के लिए भगवान शिव और मां गौरी का पूजन किया जाता है। सोमवार भगवान शिव का प्रिय दिन होता है। इस दिन भगवान शिव की विशेष रुप से पूजा की जाती है। भगवान शिव को भोलेनाथ इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि वो अपने सभी भक्तों की मूराद पूरी कर देते हैं। भगवान शिव अपनी थोड़ी-सी भी अराधना से प्रसन्न हो जाते हैं और आर्शीवाद देते हैं। कई लोग सोमवार का व्रत भी करते हैं। सोमवार का व्रत अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए तो किया जाता ही है उसके साथ ही धन और समृद्धि के लिए भगवान शिव और मां गौरी का पूजन किया जाता है। जो लोग समय के कारण व्रत नहीं कर सकते हैं वो लोग अगर सोमवार के दिन कुछ उपाय कर लें तो सभी तरह के व्रत का फल उन्हें मिल जाता है। इसलिए ऐज हम आपको बताने जा रहे हैं सोमवार को अपनाए जाने वाले कुछ उपाय। – सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती है। इसके साथ ही शीघ्र विवाह के योग भी बनते हैं। – धन प्राप्ति के लिए मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। गोलियां खिलाते समय भगवान शिव का ध्यान करते रहना चाहिए। – इच्छा पूर्ति के लिए सोमवार को 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। – सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए और परेशनियों से छुटकारा पाने के लिए सोमवार को नंदी (बैल) को हरी घास खिलाएं। – गरीबों को भोजन करवाने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती। इसके साथ ही पितरों की आत्मा को भी शांति मिलती है। – जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करते समय ऊं नम: शिवाय का जाप करें। ऐसा करने से व्यक्ति को आत्मिक शांति मिलेगी। – धन की बढ़ौतरी के लिए घर में पारद से निर्मित शिवलिंग स्थापित करके प्रतिदिन पूजा करें। – सोमवार के दिन आटे से 11 शिवलिंग निर्मित करके 11 बार उनका जलाभिषेक करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं। – रोगों से मुक्ति हेतु शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करें। जलाभिषेक करते समय ऊं जूं सः मंत्र का जाप करते रहें। – पापों से मुक्ति और सुखों की प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन भोलेनाथ को तिल और जौं अर्पित करें। भगवान शिव को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि और तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड गोमती नगर एवं वेद राज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 9415 08 77 11 एवं 92357 22996