जय श्री राधेकृष्णा जी । Jyotish Aacharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 Aaj माँ सरस्वती जी का जन्म दिवस (बंसन्त पंचमी ) है । आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । हम सभी लोग माँ लक्ष्मी जी का पूजन रोज करते है और दीपावली पर तो बड़ी धूमधाम से पूजन करते है । लेकिन माता सरस्वती की इतनी उपेक्षा क्यो । जबकि हम धन के बिना तो कुछ दिन जीवित रह सकते है लेकिन ज्ञान के बिना एक पल भी जीवित नही रह सकते है । भगवान करें कि हम कभी विवेक शून्य और ज्ञान शून्य न हो । आप खुद सोच विचार कर देखें । हमारे जीवन जो भी कुछ है वह ज्ञान और विवेक के ही कारण है । शास्त्रों में कहा गया है कि जहाँ माता सरस्वती जी का वास होता है वहाँ माता लक्ष्मी जी दौड़ी चली आती है । आप सभी अपने घर और ऑफिस में माता सरस्वती जी का पूजन पूर्ण श्रद्धा के साथ करें ।