वास्तु टिप्सः घर में इस जगह लगाएं आईना, चमक उठेगी किस्मत जानते हैं _**ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव**_ से
आईना हम सभी के घर का एक मुख्य सामान है। लेकिन ये सिर्फ चेहरा संवारने या खुद को देखने का जरिया नहीं है। बल्कि वास्तु शास्त्र में इससे आपकी किस्मत और स्वास्थ्य का संबंध भी बताया गया है। अगर आपने घर में आईना गलत जगह लगा रखा है तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आइए, जानते हैं आईने से जुड़े ये वास्तु टिप्स...
ये उपाय आपको बना सकते हैं धनवान, आज से ही करें शुरुआत
आईने को घर की उत्तर, पूर्व और उत्तर पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है। जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक आईना गोल आकार का नहीं होना चाहिए। इसकी जगह आयताकार और वर्गाकार आईना शुभ माना जाता है।
बेडरुम में आईना रखना अशुभ माना जाता है। अगर आपके बेडरुम में आईना है तो उसे हटा दें और यदि आप हटा नहीं सकते तो उसे ऐसी जगह लगाएं कि उसमें आपके बेड की छवि ना दिखे और ना ही सुबह उठते हुए आपको आईने में अपनी छवि ना दिखाई दे।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
|
|