जय श्री कृष्ण
* Aaj 11 फरवरी 2021 दिन बृहस्पतिवार को मौनी अमावस्या पर विशेष*
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
9415087711
Parijat apartment near Avadh bus adda Faizabad Road Lucknow
Astroexpertsolution.com Astrovinayakam.com
मौनी अमावस्य के दिन बन रहा महोदय योग, जानें क्या दान करने से पूरी होगी सभी मनोकामनाएं
Aaj 11 फरवरी 2021 दिन बृहस्पतिवार को माघ मास की अमावस्या है जिसे मौनी अमावस्या कहते हैं. इस दिन महोदय योग भी बन रहा है तो जानें इस दिन गंगा स्नान और दान का क्या महत्व है.
नई दिल्ली: शास्त्रों में बताया गया है कि माघ महीने में जो अमावस्या आती है उसे मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या कहा जाता है और इस अमावस्या का महत्व काफी अधिक होता है. Aaj मौनी अमावस्या 11 फरवरी 2021 दिन गुरुवार को है. पुराणों के अनुसार, इसी दिन से द्वापर युग का आरंभ हुआ था. माघ महीने में तो वैसे भी पवित्र नदियों में स्नान करने को बेहद शुभ माना जाता है लेकिन मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान या अन्य नदियों में स्नान का महत्व और भी अधिक फलदायी होता है और कई गुणा अधिक पुण्य भी प्राप्त होता है.
मौनी अमावस्या पर ग्रहों का शुभ संयोग
इस साल मौनी अमावस्या के मौके पर ग्रहों का विशेष संयोग बन रहा है. इस दिन श्रवण नक्षत्र में चंद्रमा है और मकर राशि में एक साथ 6 ग्रहों की मौजूदगी से एक महासंयोग बन रहा है जिसे महोदय योग कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि महोदय योग में कुंभ में डुबकी लगाने और गंगाजल से स्नान करने से शुभ फल प्राप्त होता है. जो सज्जन कुम्भ स्नान के लिए नहीं जा सकते वो अपने घर में हि गंगाजल डालकर स्नान करें ।
11 फरवरी को दिन में 2 बजकर 5 मिनट तक महोदय योग और पुण्य काल रहेगा
मौनी अमावस्या का महत्व
ऐसी मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन सभी देवी-देवता गंगा नदी में वास करते हैं और इसलिए इस दिन गंगा स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही मौनी अमावस्या के दिन मौन धारण करके ईश्वर का ध्यान करने से विशेष ऊर्जा की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. इस दिन गुस्सा करने और किसी को अपशब्द बोलने से बचें.
मौनी अमावस्या पर पूजा
मौनी अमावस्या के दिन भगवान विष्णु की अपने पित्रों की और साथ ही पीपल के पेड़ की भी पूजा करनी चाहिए, इसे बहुत शुभ माना जाता है. महोदय योग में मौनी अमावस्या के दिन भगवान विष्णु को तिल और दीप अर्पित करें. इससे भी सभी पापों से मुक्ति मिलती है.
मौनी अमावस्या पर क्या दान करें
मौनी अमावस्या के दिन तेल, तिल, गुड़, अन्न, आंवला, सूखी लकड़ी, कपड़े, कंबल, ऊनी कपड़े, जूते आदि का दान करना चाहिए. और ब्राह्मण को भोजन करवाना चाहिए. मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत के साथ ही उपवास रखना भी शुभ फलदायी होता है.
|
|