Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra
फ़्लैट सo A 3/ 7 0 2
पारिजात अपार्टमेंट , विक्रांत खण्ड शहीदपथ , अवधबस स्टेशन के समीप
Mob - 9415 087 711
Mob- 923 5722 996
🙏🙏
घर में नकारात्मकता ऊर्जा लेकर आने वाले व्यक्ति से ऐसे बचें
* घर की चौखट पर रंगोली बनाएं या अपने ईष्ट का नाम या श्रीराम बोलकर एक हल्दी मिश्रित घोल की रेखा खींचें। इससे नकारात्मक ऊर्जा लेकर आने वाले व्यक्ति की नजर घर पर नहीं लगती।
* घर में नमक के पानी के घोल से साफ-सफाई करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। घर में धूल और झाले नहीं होने चाहिएं। कहा जाता है इससे लक्ष्मी नाराज होती है।
* शाम को घर या दुकान की साफ-सफाई के बाद ही दीया-बत्ती करनी चाहिए। कपूर और घी का दीपक जलाने से सकारात्मक बदलाव आते हैं।
* सप्ताह में एक दिन घर के सभी सदस्य मिलकर सामूहिक पूजा-आरती अवश्य करें।
|
|