आज के समय में सबसे ज्यादा रोजगार और काम धंधे को लेकर लोग परेशान हैं इस परेशानी को देखते हुए मैं इस पोस्ट में आपको बहुत ही प्रभावशाली उपाय बताने जा रहा हूं इन उपायों से आपको फायदा मिले किसी की चाहत होती है कि वह एक ऐसी नौकरी करे जिसमें अच्छे पैसे के साथ-साथ तरक्की भी हो। लेकिन कभी-कभी योग्यता होने के बावजूद नौकरी मिलने में परेशानी होती है। Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 के अनुसार इन सबका कारण ग्रह होते हैं जिनके कारण बनते काम बिगड़ जाते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें कर के आप अपनी राह में आने वाली सभी अड़चनों को दूर कर सकते हैं।
1.सुबह-सुबह पक्षियों को दाना खिलाने से भी नौकरी मिलने में आ रही अड़चनें दूर होती हैं। पक्षियों को रोजाना सात प्रकार के अनाज मिलाकर दाना डालें, आपको नौकरी अवश्य मिलेगी।
2.इंटरव्यू में जाते वक्त गाय को गुड़ चना या आटे के पेड़े में गुड़ रखकर खिलाने से भी नौकरी की संभावनाएं प्रबल होती हैं। ध्यान रहे कि आप अपने हाथों से गाय को यह खिलाएं, तभी इसका फल मिलेगा।
3.इंटरव्यू देने से पहले घर से दही और चीनी खाकर निकलें। घर से निकलते समय अपना दायां पैर आगे रखें। बड़े-बुजुर्गों की कही ये बात वाकई कारगार है। 4,रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अक्षत यानी चावल अर्पित करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार इस उपाय से व्यक्ति को अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
5, अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए और लक्ष्मी जी की जीवन भर कृपा पाने के लिए लक्ष्मी जी के मंत्र का सवा लाख जप और दशांश हवन का 5 दिन का अनुष्ठान करवा सकते हैं इसके लिए आप हमारे से संपर्क कर सकते हैं हम आपके नाम और गोत्र से संकल्प लेकर आपके लिए अनुष्ठान करवा देंगे 6.क्रोध-कलह से बचें : घर में क्रोध, कलह और रोना-धोना आर्थिक समृद्धि व ऐश्वर्य का नाश कर देता है इसलिए घर में कलह-क्लेश पैदा न होने दें।
आपस में प्रेम और प्यार बनाए रखने के लिए एक-दूसरे की भावनाओं को समझें और परिवार के लोगों को सुनने और समझने की क्षमता बढ़ाएं। अपने विचारों के अनुसार घर चलाने का प्रयास न करें। सभी के विचारों का सम्मान करें।
7. जानें कौन सी चल रही है दशा
सबसे पहले यह जानें कि किस ग्रह (गोचर) के कारण या दशा, महादशा के कारण आपको बार-बार असफलता मिल रही है। यदि जन्मकालिक ग्रह अच्छे हैं और मात्र गोचर के विपरीत ग्रह प्रभाव के कारण आपकी दुकान या व्यवसाय नहीं चल रहा है, तो संबंधित ग्रह का मंत्र पाठ करें तथ निम्न मंत्र का नित्य पाठ आपको चमत्कारिक फायद देगा।
ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानु: शशि भूमि सुतो बुधश्च।
गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव सर्वे ग्रहा लक्ष्मीवान करा भवंतु।। 8.धन संपत्ति में वृद्धि के लिए संपुटित श्री सूक्त से लक्ष्मी जी का अभिषेक करावे यह उपाय रोजगार प्राप्ति के लिए भी कर सकते हैं आप चाहे तो संपुटित श्री सूक्त का पाठ करेंगे तो भी आपके धन-संपत्ति प्राप्ति के रास्ते खुलने शुरू हो जाएंगे 9.आपके काम धंधे रोजगार पर अगर आपको लगता है कि कोई किया कराया या नजर दोष है तो आप इसके लिए हनुमान चालीसा संकट मोचन हनुमान अष्टक और बजरंग बाण तीनों के 108 बार पाठ का अनुष्ठान कर सकते हैं अगर आपके पास समय नहीं है तो आप हमारे से संपर्क करके यहां अनुष्ठान करवा सकते हैं 10. जब भी आप नौकरी के लिए इंटरव्यू या अपने काम धंधे के लिए कोई जरूरी मीटिंग आदि करने जाए तो पहले गणेश जी से हाथ फैला कर प्रार्थना करें कि आप हमारे साथ चलिए और हमें इस काम में सफलता दिलवाए और इस कार्य में जो भी विघ्न बाधा आ रही है उसको दूर कर दें यहां उपाय करें तब पूरी भावना भी रखें कि गणेश जी अपने साथ ही हैं और अपना काम जरूर बनेगा
|
|