गीता की इन उक्तियों का ध्यान करते हुए गुरुवार को करें ये उपाय, जरूर बदलेगी किस्मत 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 🕉️🕉️ 9415 087 711 923 5722 996 🕉️🕉️ गीता में कर्म की व्याख्या गीता में कहा गया है कि ‘कर्म ही पूजा है’। इसके अठारहवें अध्याय में इस श्लोक का वर्णन है – यतः प्रवृत्तिर्भूतानां येन सर्वमिदं ततम्। स्वकर्मणा तमभ्यर्च्य सिद्धिं विन्दति मानवः।। अर्थात् जिस परमेश्वर से इस जगत की उत्पत्ति हुई है, अपने स्वाभाविक कर्मों के द्वारा उस सर्वशक्तिमान ईश्वर की पूजा कर मनुष्य संसार में सभी सुख प्राप्त कर सकता है। 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ गीता में कर्म की व्याख्या संक्षेप में कहें तो इसका अर्थ यही निकलता है कि कर्म के समान दूसरी शक्तिशाली पूजा और कोई नहीं है। फिर भी नश्वर प्राणियों में भौतिक चीजों के प्रति आसक्ति भाव को देखते हुए शास्त्रों में नियमपूर्वक कुछ विशेष पूजा या ज्योतिष उपायों का उल्लेख किया गया है। 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ ज्योतिषीय उपाय सकारात्मक दृष्टि से देख जाए, तो इसे सांसारिक कर्मों को सफल बनाने की दृष्टि में एक और कर्म माना जा सकता है। किंतु यह करते हुए सदा ध्यान रखें कि आपके सभी ज्योतिषीय उपाय आपके सांसारिक कर्मों से जुड़े होते हैं। इसलिए.. 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ ज्योतिषीय उपाय वह कितना सार्थक और निरर्थक सिद्ध होगा, यह भी पूरी तरह इस पर निर्भर करता है इसके साथ आप नियमित जीवन में भी कार्यों को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करें। इसके अलावा किसी का अहित सोचकर किया गया कोई भी ज्योतिषीय उपाय कभी नहीं फलता। इसलिए हमेशा शुभेच्छा के साथ ही कोई भी उपाय करें। 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ गुरुवार के उपाय आज के प्रतियोगी जीवन में एक अदद नौकरी और उसमें निरंतर प्रगति करना किसी के जीवन की खुशी का मूल हो सकता है। बृहस्पतिवार को भगवान विष्णु का दिन माना जाता है, साथ ही देवगुरु बृहस्पति खुशहाली और समृद्धि के देवता माने गए हैं, इसलिए इस दिन किए गए कुछ ज्योतिषीय उपाय आपको नौकरी, व्यापार में सफलता और तरक्की दे सकते हैं। आगे जानिए क्या हैं वो: 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ व्रत गुरुवार का व्रत रखना इसका सबसे अच्छा उपाय माना जाता है। नौकरी में जल्दी प्रमोशन पाने, नई नौकरी पाने अथवा व्यापार वृद्धि के लिए 1 से 3 वर्षों तक या कम से कम 16 गुरुवार का व्रत करें। व्रत के दिन केले के पेड़ में गुड़ मिला जल डालना ना भूलें। 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ व्रत व्रत ना कर सकें तो गुरुवार के दिन कोशिश करें कि केले के वृक्ष का दर्शन करने के बाद ही भोजन करें। नियमित रूप से हर गुरुवार को जल में हल्दी तथा पीले सरसों के दाने मिलाकर केले के वृक्ष में डालें। 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ दान अगर यह सब संभव ना हो तो इस दिन कुछ वस्तुओं का दान करना भी आपके लिए लाभकारी होगा। इस दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को पीली वस्तुएं, कपड़े, पीले फल, घी, शहद, हल्दी, धर्मग्रंथ, नमक तथा बृहस्पतिदेव का रत्न पुखराज का दान करें। 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ केले का त्याग कुंडली में कमजोर गुरु होने की दशा में इस दिन केला भूलकर भी ना खाएं और इसका दान करें। लेकिन ध्यान रहे कि दान केवल किसी गरीब, भूखे या जरूरत को ही करें, अन्यथा यह फलदायी नहीं होगा। 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ गुरुजनों की सेवा Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 94150 8 7711 923 572 2996 इसके अलावा वृद्धों और बड़े-गुरुजनों की सेवा भी आपको लाभ देगा। संभव हो तो किसी वृद्धाश्रम में जाकर उनकी सेवा करें और उनके साथ अच्छा समय बिताएं। किंतु यह सब नि:स्वार्थ भाव से करें। गीता के अध्याय दो में कहा गया है - ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते, मा फलेषु कदाचन:।‘ 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ गुरुजनों की सेवा अर्थात, कर्म करना ही केवल मनुष्य के अधिकार क्षेत्र में है, ना कि उसका फल। इसलिए कभी भी इस उम्मीद के साथ कर्म ना करो उसका वही फल मिलेगा जो तुम सोच रहे हो, किंतु कर्म करने से कभी पीछे भी ना हटो। 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ कुछ अन्य उपाय बेरोजगारी से परेशान हों या अच्छी नौकरी की तलाश में हों, तो किसी ऐसे कुएं में दूध प्रवाहित करें जो सूखा ना हो। संभव हो तो किसी जरूरतमंद को काले रंग का कंबल उपहार में दें। प्रमोशन पाने के लिए हर सुबह नंगे पांव हरी घास पर चलें। इसके अलावा छ: मुखी रुद्राक्ष की 108 मनकों की ऐसी माला बनवाएं जिसमें हर मनके के बाद चांदी पिरोया हो। इसे धारण करें। 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ कुछ अन्य उपाय नौकरी में आए दिन परेशानियां आती रहती हों, तो नियमित रूप से श्री दुर्गा अर्गला स्तोत्रम का पाठ करें। हर दिन संभव ना हो तो कम से कम गुरुवार के दिन ऐसा अवश्य करें। गुरुवार के दिन केसरिया गाय को पीले केले खिलाएं। इससे नौकरी-व्यापार में आ रही परेशानियां दूर होंगी और आपको इच्छित फल मिलेगा सादर जय श्री कृष्ण