वास्तु: घर में लाइट फिटिंग करवाते समय ध्यान रखें ये बातें
Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra
फ़्लैट सo A 3/ 7 0 2
पारिजात अपार्टमेंट , विक्रांत खण्ड शहीदपथ , अवधबस स्टेशन के समीप
Mob - 9415 087 711
Mob- 923 5722 996
🙏🙏
घरों में बिजली व प्रकाश व्यवस्था काफी महत्वपूर्ण होती है।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर ने बताया की अगर प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं होगी तो इसका नकारात्मक प्रभाव घर में रहने वाले सदस्यों पर पड़ेगा। आगे *ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ने कहा की लाइट फिटिंग व प्रकाश व्यवस्था करते समय इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए -:
1- घर चाहे बड़ा हो या छोटा, कच्चा हो या पक्का, गांव में हो या शहर में विद्युत कनेक्शन आवश्यक है।
2- वास्तु शास्त्र के अनुसार बिजली का मीटर, जनरेटर, इनवर्टर आदि घर के आग्नेय कोण (पूर्व-दक्षिण) में ही स्थापित करवाने चाहिए। ऐसा करना संभव नहीं हो तो वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम) में भी लगाए जा सकते हैं।
3- आपके घर का प्रवेश द्वार जिस दिशा में हो, सामान्यत: बिजली का मीटर भी उसी दिशा में लगाया जाता है। वैसे अपनी सुविधानुसार मीटर बोर्ड आदि लगवा सकते हैं।
4- प्रत्येक कमरे में प्रवेश करते समय दाईं तरफ स्विच बोर्ड लगवाने चाहिए।
5- बिजली फिटिंग हेतु, निर्माण कार्यों के साथ-साथ ही आवश्यक कार्य करवाते रहें ताकि बाद में तोड़-फोड़ व खुदाई न करनी पड़े।
6- विद्युत फिटिंग हेतु अच्छी किस्म के तार व अन्य सामग्री का प्रयोग करें। विद्युत फिटिंग व एसेसरीज आई.एस.आई. मार्क अवश्य हो।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र * 9415087711
Astrovinayakam.com
|
|