बेडरूम में पलंग के सामने कैसा फोटो लगाना चाहिए?
Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra
फ़्लैट सo A 3/ 7 0 2
पारिजात अपार्टमेंट , विक्रांत खण्ड शहीदपथ , अवधबस स्टेशन के समीप
Mob - 9415 087 711
Mob- 923 5722 996
🙏🙏
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ने बताया कि किसी भी परिवार की सुख और समृद्धि इसी बात पर निर्भर करती है कि पति-पत्नी के बीच परस्पर प्रेम सदैव बना रहे।
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र के अनुसार पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने में घर में लगे फोटो भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बेडरूम में कैसे फोटो लगाने चाहिए, इस संबंध में बताते है कि पति-पत्नी अपने कमरे में ऐसे चित्र लगाएं जिससे प्रेम प्रकट होता है। इसके साथ ही प्रेरक फोटो भी लगाए जा सकते हैं।
यदि जीवन में किसी प्रकार के तनाव चल रहे हैं, निराशा फैली हुई है तो पलंग के सामने कोई आशाजनक फोटो लगा सकते हैं ताकि सदैव वह हमारी आंखों के सामने रहे और निराशा दूर हो सके।
पति-पत्नी के बीच सदैव प्रेम बना रहे इसके लिए अटूट प्रेम के प्रतीक राधा-श्रीकृष्ण का फोटो भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा पति-पत्नी स्वयं का कोई प्रसन्न मुद्रा वाला फोटो लगा सकते हैं। जब व्यक्ति को तनाव महसूस होगा ये फोटो उन्हें सुकून प्रदान करते हैं और मन प्रसन्न कर देते हैं। ऐसे में काफी हद तक पति-पत्नी का तनाव भी कम हो जाता है।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 9415087711
Astrovinayakam.com
|
|