करने के 7 सरलतम उपाय
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव* ने बताया कि बुध सूर्य के सबसे निकट का ग्रह है। यह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है। यह जातक के दांत, गर्दन, कंधे व त्वचा पर अपना प्रभाव डालता है। अगर आप भी बुध के अशुभ प्रभाव से गुजर रहे हैं तो निम्न उपाय आपके लिए लाभदायी साबित हो सकते है।
आइए जानें बुध का अशुभ प्रभाव को कम करने के उपाय ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव के द्वारा -
* प्रतिदिन 'ॐ बुं बुधाय नम:' मंत्र की 1 माला जप करें।
* बुधवार के दिन हरा वस्त्र, मूंग, हरे फल, घी व कांसा दान करें।
* छात्रों को विद्याध्ययन के लिए पुस्तक दान करें।
* बटुकों को धर्मशास्त्र दान करें।
* बुधवार को किन्नरों को चूड़ियां दान करें।
* तोते को पिंजरे या जाल से मुक्त करें।
* मूंग की दाल एवं कांसा बुधवार को बहते जल में प्रवाहित करें।
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 9415087711 astrovinayakam.com
|
|