बेशुमार दौलत तथा उन्नति के सुअवसर देता है कछुए का 1 सरल उपाय, जानें 4 खास बातें भी
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव* ने बताया की फैंग्सुई और वास्तु के सिद्धांत, जीवन को सफल, समृद्ध और खुशहाल बनाने में बेहद उपयोगी सिद्ध होते हैं। इन्हें अपने जीवन में अपनाकर आप आसानी से उन्नति के सुअवसर प्राप्त कर सकते हैं और जीवन को सकारात्मक ऊर्जा से संपन्न बना सकते हैं।
आइए जानें कैसे:
1. फेंगशुई के अनुसार कछुआ आपके जीवन में सफलता और प्रगति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
2. यह अत्यंत शुभ फलदायी होने के साथ-साथ आयु को बढ़ाने वाला तथा जीवन में प्रगति के सुअवसर में वृद्धि करने वाला है।
3. कछुए द्वारा चमत्कारिक रूप से सभी इच्छाओं की पूर्ति कर, मां लक्ष्मी को सदा के लिए अपने घर में स्थायित्व दिया जा सकता है।
4. समृद्धि के लिए इस प्रकार करें कछुए का उपयोग- अपार धन-समृद्धि पाने के लिए धातु का बना हुआ एक कछुआ लेकर उसे पानी से भरे एक कटोरेनुमा पात्र में डालें। ऐसा करने के बाद इस पात्र को अपने घर के उत्तरी क्षेत्र में ले जाकर रख दीजिए। कछुए का यह उपाय आपको सुख-समृद्धि देने के साथ ही आपकी आयु में भी वृद्धि करेगा।
6. इतना ही नहीं यह कछुआ आपको जीवन में उन्नति के अनेक अवसर भी प्रदान करेगा, जिसके बारे में आपने कभी सोचा नहीं होगा।
फेंगशुई का यह प्रभावकारी उपाय है। इन उपायों के माध्यम से आप आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा
ज्योतिषाचार्य आकांक्षा
श्रीवास्तव*
astroexpertsolution.com
|
|