नव वर्ष 2021 के 10 सरल उपाय, खुशियों से भर देंगे आपके जीवन ko*Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra
फ़्लैट सo A 3/ 7 0 2
पारिजात अपार्टमेंट , विक्रांत खण्ड शहीदपथ , अवधबस स्टेशन के समीप
Mob - 9415 087 711
Mob- 923 5722 996
🙏🙏
Astroexpertsolution.com Astrovinayakam.com*
Happy New Year 2021
नव वर्ष 2021 aapke लिए खुशियां लेकर आए यही हमारी कामना है। यहां नए साल पर कुछ खास सरल उपाय, जो आपके जीवन को हमेशा के लिए शुभ बना सकते हैं।
आपके लिए प्रस्तुत हैं 10 चमत्कारी उपाय ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र के माध्यम से
1. नव वर्ष 2021 का शुभारंभ शुक्रवार से हो रहा है और शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का माना गया है। अत: इस दिन लक्ष्मी जी का पूजन करना ना भूलें।
2. नए साल के पहले दिन घर को अच्छे से साफ-स्वच्छ करें।
3. लक्ष्मी का वास वहां माना जाता है, जहां स्वच्छता तथा सुगंध हो। अत: रहने का स्थान तथा कार्य का स्थान स्वच्छ एवं सुगंधित हो, ऐसा प्रयत्न करना चाहिए।
4. नव वर्ष के पहले दिन घर में गौमूत्र, नमक तथा फिटकरी मिलाकर पोंछा अवश्य लगाएं ताकि नेगेटिव एनर्जी का खात्मा होकर पॉजिटिव एनर्जी सभी दिशाओं से उत्पन्न हो।
5. इस दिन स्वच्छ धुले हुए वस्त्र धारण करें तथा इत्र या स्प्रे इत्यादि का उपयोग अवश्य करें।
6. नए साल के पहले दिन, जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ हो तो पूजन-अर्चन अवश्य करें।
7. वर्षारंभ में कुछ अच्छा करने का संकल्प लेकर वर्षांत तक उसे पूर्ण करने का पूरा प्रयास करें।
8. वृक्ष, पौधे लगाकर उनकी सेवा का संकल्प करें। अपने नक्षत्र तथा राशि के अनुसार वृक्षारोपण अवश्य करें।
9. स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए नित्य एक माला महामृत्युंजय की अवश्य करें। चालीस दिन बाद से परिणाम दिखने प्रारंभ हो जाएंगे।
10. जिन व्यक्तियों को कर्ज से राहत न मिल रही हो या खर्च ज्यादा और इनकम कम हो, वे लक्ष्मी जी का कोई भी मंत्र का जाप नए साल के पहले दिन से प्रारंभ कर दें। दीपावली के खास अवसर पर हवन इत्यादि कर ऐश्वर्य, धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
*ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 9415087711
Astroexpertsolution.com Astrovinayakam.com*
|
|