इस दिन क्यों पीले रंग का है खास महत्व है
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा एवं ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94 150 87711
हिन्दू धर्म में पीले रंग को शुभ माना गया है। पीला रंग शुद्ध और सात्विक प्रवृत्ति का प्रतीक माना जाता है। यह सादगी और निर्मलता को भी दर्शाता है। वसंत पंचमी के पर्व पर वैसे भी चटख पीला रंग उत्साह और विवेक का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ सफेद रंग से जुड़ी शांति भी शामिल हो जाती है। जानें वसंत पंचमी पर पीले रंग का खास महत्व क्यों है-
मां सरस्वती की आराधना करने वाले भक्त भी बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनते हैं. बसंत पंचमी के दिन पीला रंग पहनना शुभ माना जाता है. इसके पीछे दो कारण महत्वपूर्ण माने जाते हैं. पहला बसंत को ऋतुओं का माना जाता है. बसंत पंचमी के दिन से कड़कड़ाती ठंड खत्म होकर मौसम सुहावना होने लगता है. हर तरफ पेड़-पौधों पर नई पत्तियां, फूल-कलियां खिलने लग जाती हैं. गांव में इस मौसम में सरसों की फसल की वजह से धरती पीली नज़र आती है. इस पीली धरती को ध्यान में रख लोग बसंत पंचमी का स्वागत पीले कपड़े पहनकर करते हैं.
वहीं, दूसरी मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन सूर्य उत्तरायण होता है. जिसकी पीली किरणें इस बात का प्रतीक है कि सूर्य की तरह गंभीर और प्रखर बनना चाहिए.
इन्हीं दो वजहों से बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का खास महत्व रहता है. इतना ही नहीं बसंत पंचमी के दिन पीला प्रसाद और खाना भी पीले रंग का ही बनता है.
|
|