Jyotish Acharya doctor Umashankar Mishra 9415 087 7 11923 572 2996
✳️✳️✳️✳️✳️✳️✳️
💐कुंडली ना हो तो भी ग्रहों को अनुकूल किया जा सकता है
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
अक्सर इंसान बहुत सी परेशानी से जूझता रहता है और सोचता है के काश उसके पास जन्म-कुंडली हो तो किसी से पूछ लेता ( यह भी एक कटु -सत्य है एक हारा हुआ इंसान ही ज्योतिष के पास ही जाता है ,
मेरी सोच है अगर इन्सान अपने आचार व्यवहार सही रखे तो ग्रह अपने आप ही अनुकूल हो जाते है।
1) माता-पिता की सेवा ( सूर्य-चन्द्र)
2) गुरु और वृद्ध जानो के प्रति सेवा और आदर भाव ( वृहस्पति)
3) देश -भक्ति की भावना और गरीब असहाय अपंग और गरीब के प्रति अच्छी भावना ( शनि )
4) मजबूर और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति स्नेह भाव ( शनि )
5) अपने रक्त -सम्बन्धियों ,बहन-भाई आदि के साथ स्नेह और कर्तव्य भाव ( मंगल)
6) नारी जाति के प्रति सम्मान और श्रद्धा भाव ( शुक्र)
7) मधुर और अच्छी भाषा का प्रयोग ( बुध)
8) इस धरा के समस्त प्राणी -और पशु पक्षी और अपंग और असहाय प्राणी मात्र के प्रति दया भाव ( राहू-केतु)
उपरोक्त बातें अगर कोई भी इंसान अपने जीवन में उतार लेता है तो .कभी कोई दुःख .पास नहीं आएगा
आजमा के देखिए फिर परिणाम से आप खुद प्रसन्न हो जायेगे
|
|