[5:32 AM, 10/8/2019] Pandit Uma Shankar Ji: आज दशहरा है घर में जितने भी शस्त्र हो चाकू तलवार रिवाल्वर किसी भी प्रकार का कोई भी शस्त्र जो रक्षा के निमित्त प्रयोग किया जाता हो उसका पूजन करें मां जगदंबा के नवार्ण मंत्र से पूजन करके अपना अपने परिवार की कुशलता के लिए मां भगवती से दसों दिशाओं में रक्षा के निमित्त कामना करें शमी का पूजन करें शमी के वृक्ष का शमी के पत्ते का मां लक्ष्मी का ध्यान करके महालक्ष्मी का आह्वान करें श्री सूक्त का कनकधारा का पाठ करें पूजन करने के बाद शमी के वृक्ष के नीचे देसी घी का एक सरसों तेल का एक चमेली तेल का तिल के तेल का दीपक जला में चारों दिशाओं में पारिवारिक उन्नति पारिवारिक व्यापार पारिवारिक सफलता की कामना प्रार्थना करें निश्चित ही परिवार का उत्थान का रास्ता खुलेगा समाज मे मान सम्मान प्राप्ति के उपाय ✡✡✡✡✡✡ आप सफेद आंकड़े (अकवन) को छाया में सुखा लें। इसके बाद उसे कपिला गाय यानी सफेद गाय के दूध में मिलाकर उसे पीस लें फिर उसका तिलक लगाएं। ऐसा करने वाले व्यक्ति का समाज में वर्चस्व स्थापित हो जाता । साथ ही यदि आप घर, समाज या ऑफिस जैसी जगहों पर लोगों को आकर्षित करना चाहते हैं तो बिल्वपत्र तथा बिजौरा नींबू को बकरी के दूध में मिलाकर उसका तिलक लगाएं। ऐसा करने पर आपका आकर्षण बढ़ेगा और आप हर जगह लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल रहेंगे। दुर्वा घास के चमत्कार से तो आप पहले से ही वाकिफ होंगे। शास्त्रों में भी इसके चमत्कार का वर्णन किया गया है। कई प्रकार के उपायों में इसका प्रयोग किया गया है। यदि कोई व्यक्ति सफेद गाय के दूध के साथ सफेद दुर्वा घास का लेप बनाकर उसका तिलक लगाए तो वह किसी भी काम में असफल नहीं होता है। 🏵🏵🏵🏵🏵🏵 एक दीपक यंहा जरूर लगाएं 👉🏽👉🏽👉🏽👉🏽👉🏽 दशहरे के दिन सायं के समय शमी वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। यदि आप किसी मुकदमे या पैतृक संपत्ति को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं तो इस प्रयोग सभी स्थितियां आपके अनुकूल बनने लगेंगी। धन प्राप्ति हेतु प्रयोग करे 🍁🍁🍁🍁🍁🍁 आज अर्थात दशहरे के दिन 11 काली गुंजा लाएं। दशहरे के दिन स्नानादि से निवृत्त होकर अपने पूजा स्थान में लाल आसन पर बैठें। गूंजा को गंगाजल और गाय के कच्चे दूध से धोकर पूजा स्थान में रखें। गूंजा की चंदन, कुमकुम आदि से पूजा करें। इसके बाद ऊं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र की एक माला जापकर गूंजा को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या दुकान के गल्ले में रखें। वर्षभर धन की कमी नहीं होगी। दशहरे के दिन राम और हनुमान मंदिर में लाल ध्वज लगाएं। इससे जीवन के कष्टों का नाश होता है। खासकर शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है। नेत्र ज्योति बढ़ाने का प्रयोग 👀👀👀👀👀👀 दशहरे से शरदपूर्णिमा तक प्रतिदिन रात में करीब 10 मिनट चंद्रमा को बिना पलक झपकाएं निहारें। ऐसा करने से नेत्रों की ज्योति बढ़ती है। नेत्र संबंधी रोग समाप्त होते हैं और मस्तिष्क उर्वर बनता है। बीमारी दूर करने का प्रयोग 🥶🥶🥶🥶🥶🥶 दशहरे के दिन से प्रारंभ करते हुए लगातार 43 दिन तक श्वान को एक-एक बेसन का लड्डू रोज खिलाएं। इससे धन संचय में वृद्धि होती है। खर्च में कमी आती है और फिजूलखर्ची से बच जाते हैं। यदि परिवार में कोई व्यक्ति लगातार बीमार चल रहा हो तो इस प्रयोग से उसके रोग दूर होने लगते हैं। शादी में रुकावट दूर करें 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 यदि किसी युवक-युवती के विवाह में बाधा आ रही है तो दशहरे के दिन कच्ची हल्दी की तीन गांठ लेकर दुर्गा मंदिर में जाएं। उन गांठों को दुर्गा प्रतिमा से स्पर्श करवाकर अपने शीघ्र विवाह की कामना करें और घर आकर उन्हें पीले कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें। तो आप सभी को दशहरे की शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दशहरे के रावण दहन के साथ मन,और तन की समस्त बुराइयों का अंत होकर उसका भी दहन हो जाये। एक खास प्रयोग 🌿🌿🌿🌿🌿🌿 यदि आपमे कोई बुरी आदत है जैसे शराब पीना, तम्बाकू खाना, किसी ड्रग्स का इस्तेमाल करना तो आज रावण दहन के समय मन मे प्रण लेकर की है परमज्ञानी रावण देव मैं इस लायक़ तो नही की आपका दहन भी देख सकूँ, पर आज आपके सामने वचन देता हूं कि आज आपके सामने मेरी एक बुराई का त्याग आजीवन करने का वचन देता हूं। करके देखिये सफलता मिलेगी। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेद राज कंपलेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94150 87711 92357 22996astroexpertsolutions. comastrovinayakam.com