कार्तिक मास Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 🙏🪔 9415 087 711 923 5722 996 🪔 👉🏽 शरतपुर्णिमा के उपरांत Aaj*1 नवम्बर 2020 दिन रविवार से प्रारम्भ होकर यह पवित्र महीना 30 नवम्बर दिन सोमवार तक चलेगा ।।* 👉🏽 कार्तिक का महीना भगवान विष्णु को प्रसन्न करने हेतु सर्वोत्तम माना जाता है शास्त्रों में कहा गया है जो व्यक्ति मुनिपुष्प (अगस्त्य पुष्प), मालती,केतकी,कमल आदि पुष्पों व तुलसीपत्र द्वारा केशव (विष्णु) की पूजन अर्चन करता है उसपर पर श्री नारायण की कृपा रहती है एवं उसके घर सदैव माता लक्ष्मी का वास रहता है। 🎁🎁🎁🛍️🛍️🛍️🛍️🎁🎁🎁 👉🏽 इस महीने भगवान विष्णु जी का कमलपुष्पों द्वारा सहस्रनाम का सहस्रार्चन करना अतीव शुभप्रद माना गया है। शास्त्रों में कहा गया है जो सामर्थ्यवान व्यक्ति इस महीने महीने भगवान विष्णु को कमलपुष्प से अर्चन पूजन नही करता उसके घर मे अगले करोड़ो जन्मों तक लक्ष्मी का वास नही रहता देखे 👇 कार्तिके नार्चितो यैस्तु कमलै: कमलेक्षण:। जन्मकोटि विपेन्द्र न तेषां कमला गृहे ।। 👉🏽👉🏽अतः यथा प्रयत्न करके कमलपुष्पों द्वारा भगवान विष्णु का अर्चन पूजन अवश्य करना चाहिए। 👉🏽 सम्पूर्ण कार्तिक मास में तुलसीवृक्ष वे भगवान विष्णु जी के आगे सुबह-शायम नित्य घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए। इससे मनुष्य को निःसन्देह स्वर्ग की प्राप्ति होती है। कार्तिके विष्णुमूर्त्यग्रे दीपदानाद्दिवं व्रजेत 🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 👉🏽 इस मास में द्विदल अर्थात सभी प्रकार की दाल, बैगन, अरहर,राई,मेथी,मूंग,मसूर चना,मटर तिल का तेल आदि का त्याग करना चाहिए अर्थात इनको भोजन हेतु गृहण नही करते। 👉🏽 कार्तिक मास में गङ्गा स्नान विशेष रूप से काशी स्नान व बिंदूतीर्थ में स्नान अवश्य करना चाहिए इसका विशेष महत्व ग्रन्थों में वर्णित है। 🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️ 👉🏽 कार्तिक मास की आप सभी वैष्णव भक्तो को सपरिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं श्री लक्ष्मी नारायण व माता लक्ष्मी सदैव आप पर अपनी अहैतुकी कृपा बनाये रखें...