गुप्त नवरात्रि के उपाय (1) Gupt Navratri Ke Upay
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा 94150 87711
मनपसंद वर का उपाय / शीघ्र विवाह का उपाय : गुप्त नवरात्रि में नौ दिनों तक शिव मंदिर जाकर भगवान शिव और मां पार्वती पर गंगाजल और दूध से अभिषेक करने के बाद पंचोपचार (धूप, दीप, पुष्प, चन्दन और नैवेद्य) से उनका पूजन करें। मौली/कलावा से भगवान शिव और मां पार्वती की प्रतिमा के मध्य गठबंधन कर दें। उत्तर दिशा की तरफ मुख कर के लाल चंदन की माला से 108 बार नीचे दिए गए मन्त्र का जाप करें-
मंत्र- 'हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।
तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम।।
गुप्त नवरात्रि के उपाय (2) Gupt Navratri Ke Upay
धन लाभ के लिए उपाय / धन प्राप्ति के उपाय : गुप्त नवरात्रि तंत्र साधना से धन लाभ के लिए उपाय किये जाते हैं। किसी भी दिन सबसे पहले स्वच्छ होकर घर में श्रीयंत्र की स्थापना करें। उसका कुंकुम, इत्र, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें। लाल या पीले आसान पर उत्तर दिशा की ओर मुख करके हल्दी की माला से ‘ॐ श्रीं श्रीये नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें।
गुप्त नवरात्रि के उपाय (3) Gupt Navratri Ke Upay
परीक्षा में सफलता का उपाय / इंटरव्यू में सफलता का उपाय : गुप्त नवरात्रि में नौ दिनों तक माँ सरस्वती की आराधना करें। सबसे पहले पूर्व दिशा की ओर मुख करके सफेद रंग का सूती आसन बिछाएं ओर उस पर बैठ जाएं। चांदी के लौटे में गंगाजल भरकर रखें और सरस्वती चालीसा का पाठ करें। सफ़ेद फूल की माला माता को चढ़ाएं, माता के चित्र या प्रतिमा पर केसर व इत्र छिड़क कर इसका पूजन करें। इसके बाद माँ सरस्वती का मंत्र- 'ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा।' का सफ़ेद चन्दन की माला से जाप करें ओर जब भी आप परीक्षा या इंटरव्यू के लिए जाएँ तो इस माला को पहन कर जाएं। सफलता मिलने पर माला को किसी भी पवित्र जगह रख दें, अगर पहनना चाहते हैं तो हमेशा सात्विक (मांस-मदिरा से दूर) रहें।गुप्त नवरात्रि के उपाय (4) Gupt Navratri Ke Upay
तरक्की का उपाय / बरकत बढ़ाने का उपाय : गुप्त नवरात्रि में नौ दिनों तक स्वच्छ होकर साफ कपड़े में मोती शंख को रखें और उस पर केसर से स्वस्तिक का चिह्न बनायें। शंख को मंदिर में स्थापित करें और स्फटिक माला से महालक्ष्मी मंत्र 'श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम: का 108 बार जाप करें और मंत्रोच्चार के साथ एक-एक चावल (108 साबुत दाने) इस शंख में डालें। नवरात्रि के नौवें दिन पूजन के बाद चावल के साथ शंख को भी उस थैली में रखकर तिजोरी में रख दें।
गुप्त नवरात्रि के उपाय (5) Gupt Navratri Ke Upay
शत्रु शमन का उपाय / शत्रु पर विजय प्राप्ति का उपाय : गुप्त नवरात्रि में तंत्र साधना के अनुसार माँ दुर्गा का पूजन विधि अनुसार करने से शत्रुओं पर आसानी से विजय प्राप्त हो सकती है। गुप्त नवरात्रि में नौ दिनों तक स्वच्छ होकर दुर्गा सप्तसती का पाठ करें। सबसे पहले एक लाल आसान बिछाकर पूर्व की ओर मुख कर बैठ जाएँ ओर नीचे दिए गए मंत्र का 21 माला नित्य संकल्प लेकर नवरात्रि में व्रत रखें। शत्रु नाशक मंत्र सर्वस्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्तिसमन्विते | भयेभ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमोस्तु ते || का 108 बार (21 माला) का जाप करें। रोज हवन करें, हवन सामग्री में कालीमिर्च और सरसों जरूर डालें। माता को 108 आहुतियां दें। नौ दिनों तक ऐसा करने से शत्रु आपके सामने घुटने तक देंगे
गुप्त नवरात्रि पूजा विधि व नियम Gupt Navratri Puja Vidhi
गुप्त नवरात्रि में सबसे पहले नौ दिनों के लिए कलश की स्थापना करें।एक लकड़ी की चौकी पर लाल पेंट करवाकर लाल कपड़ा बिछाएं और माँ मूर्ति या चित्र की स्थापना करें।इसके बाद माता की चौकी के सामने देसी घी का एकमुखी दीपक जलाएं और माँ दुर्गा का मंत्र "ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे" का 108 बार जाप करें। वेला मंत्र, दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और सुबह और शाम दोनों समय माता की आरती जरूर गाएं। गुप्त नवरात्रि में नौ दिनों तक स्वच्छ और ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए माता को लौंग, बताशा, पंचमेवा और पान के पत्ते का भोग लगाएं। मात को लाल फूल बहुत प्रिये होते हैं इसलिए मां को लाल फूल चढ़ाएं याद रहे माता को आक, मदार, दूब और तुलसी भूलकर भी ना चढ़ाएं। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेद राज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94150 87711 एवं 9235 7 22996
|
|