... संकट मोचन हनुमान जी बाबा नीमकरोरी जी महाराज की जय हो......... ✦• ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिस्र 94150 87711
👉🏼 कर्मदाता और न्यायकर्ता माने जाने वाले शनि आजदिन शुक्रवार 24 जनवरी को शनि मकर राशि में गोचर करेंगे और 29 अप्रैल 2022 तक यहीं रहेंगे। भारतीय ज्योतिष के अनुसार शनि, मकर और कुम्भ राशि के स्वामी है। इनकी दिशा पश्चिम है, तो वहीं इनका तत्व वायु है। शनि एक शक्तिशाली ग्रह है जिसमें बाधा, विनाश और अवसाद की शक्ति भी है।
🪔 _शनि तपस्या, दीर्घायु, वृद्धावस्था, एकाग्रता-ध्यान, अनुशासन, प्रतिबंध सद्गति–दुर्गति और न्याय का प्रतिनिधित्व करता है। शनि के मकर राशि में इस प्रवेश से विभिन्न राशि वालों पर क्या प्रभाव होगा, शनि उनके किस स्थान पर गोचर करेगा और उसके लिये क्या उपाय कर लेवे जिससे सब ठीक रहे
🐑 मेष राशि शनि आपके दसवें स्थान पर गोचर करेगा।शनि के इस गोचर से आपके पिता के स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कत आ सकती है। उन्हें पेट संबंधि तकलीफ हो सकती है ।इसके अलावा आपके जॉब या कार्यस्थल में व्यस्तता बढ़नेकी सम्भावना है। साथ ही आपको फालतू के खर्चों से बचना चाहिये वरना आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा।अशुभ स्थिति से बचने और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये
दस नेत्रहीन लोगों को खाना खिलाएं।
शराब और नॉनवेज को अवॉयड करें।
🐂 वृष राशि शनि आपके नवें स्थान पर गोचर करेगा। चुकि शनि ही आपका भाग्येश है और वह अपनी ही राशि में गोचर करेगा। तो शनि के इस गोचर से आपके होने वाले कामों में गति आ जायेगी। अगर आप किसी नये बिजनेस की शुरूआत करने की सोच रहे है तो बड़ों की राय जरूर लें। भाग्य का साथ जरूर मिलेगा। शेयर मार्केट में निवेश सोच समझकर करें फायदा होगा। आर्थिक पक्ष से जुड़ी समस्या हल होंगी। जो आपकी चिंता को दूर करेगा। शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये
घर में कहीं भी पत्थर लगाएं।
घर की छत पर कोई भी लकड़ी का समान व्यर्थ में इक्ट्ठा न होने दें।
👨❤👨 मिथुन राशि शनि आपके आठवें स्थान पर गोचर करेगा। शनि के इस गोचर से आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है । खाने पीने का विषेश ध्यान रखें। हो सकें तो सुबह जल्दी उठकर व्यायाम करें या सैर पर जायें।इसके अलावा आपको पिछली किसी बात का डर परेशान कर सकता है। डर से मुक्ति पाना जरूरी है। जिससे समस्यायें कम हो जायें। अशुभ स्थिति से बचने और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये
चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें या धारण करें।
काली उड़द की दाल का दान करें।
🦀 कर्क राशि शनि आपके सातवें स्थान पर गोचर करेगा। शनि के इस गोचर से आपके दाम्पत्य संबंध में थोड़ी नोक-झोंक हो सकती है। गोचर रहकर ठंडे दिमाग से काम लें वरना बात का बतंगड़ बन सकता है। आपके पार्टनर को बिजनेस में किसी कारण उम्मीद से कम प्रॉफिट होगा। बेहतर होगा कि बिजनेस के कारोबार में सोच-समझकर फैसला लें वरना आर्थिक पक्ष में गिरावट आ सकती है।अशुभ स्थिति से बचने और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये
काली गाय को रोटी खिलायें।
भवन की दहलीज़ साफ रखें और उसकी पूजा करें।
🦁 सिंह राशि शनि आपके छठवें स्थान पर गोचर करेगा। शनि के इस गोचर से आपके मित्र से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। शत्रुपक्ष आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है। पेट या श्वास की तकलीफ को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं । पार्ट्नरशिप में कोई काम कर रहे हैं तो आपको उसमें मित्र का सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों का पढ़ाई में कम मन लगेगा। अशुभ स्थिति से बचने और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये
नारियल या बादाम बहते पानी में प्रवाहित करें।
काले कुत्ते को रोटी खिलायें।
👰🏻 कन्या राशि शनि आपके पांचवें स्थान पर गोचर करने वाला है। शनि के इस गोचर से जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। दाम्पत्य संबंध में मिठास बढ़ेगी। छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा। शहर या देश से बाहर किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है। संतानपक्ष की ओर से कोई अच्छी खबर आपको मिलेगी। शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये
पैतृक घर की कोठरी में तांबे का घोड़ा या बंदर स्थापित करें।
किसी खुशी के मौके पर मीठा बांटते समय उसमें थोड़ा नमक लगायें।
⚖ तुला राशि शनि आपके चौथे स्थान पर गोचर करने वाला है। शनि के इस गोचर से माता के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है। अगर आप कोई नई जमीन लेने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन रूक कर लें वरना परिणाम आपके इच्छा अनुसार नहीं होगा। आप कहीं जा रहे हैं तो वाहन सावधानी से चलाएं अन्यथा वाहन से धन की हानि हो सकती है। अशुभ स्थिति से बचने और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये
मजदूरों की सेवा करें।
शनि की वस्तु जैसे काले कपड़े लोहे के बर्तन आदि का इस्तेमाल करें।
🦂 वृश्चिक राशि शनि आपके तीसरे स्थान पर गोचर करने वाला है। शनि के इस गोचर से आप खुद को ताकतवर महसूस करेंगे। आंख से जुड़ी समस्या खत्म हो जायेगी। Expresion में बदलाव आयेगा जिससे आप अपनी बात को अच्छे रख पायेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। पिछली किसी बात से अगर आप परेशान हैं तो वह समाप्त हो जायेगी। भाई-बहन के रिश्ते मजबूत होंगे, लेकिन जितना हो सके उनसे नोक-झोक एवॉएड करें। शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये
हो सके तो किसी प्रज्ञाचक्षु को नेत्र की औषधि मुफ्त मे दें।
घर की दहलीज़ पर कील लगायें।
🏹 धनु राशि शनि आपके दूसरे स्थान में गोचर करने वाला हैं। शनि के इस गोचर करने से आपकी इनकम बढ़ सकती है। जब आप किसी से बात करें तो आवश्यकता से अधिक न बोलें वरना आपके बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है। सबके साथ घर में समय अच्छा बीतेगा। उम्मीद से अधिक आप सेविंग कर पायेंगे। वाणी पर संयम फायदेमंद रहेगा। आपके स्वाभाव से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे।शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये
मंदिर में दर्शन के लिये घर से नंगे पैर जायें
शिवलिंग पर जल चढ़ायें।
🐊 मकर राशि शनि आपके पहले स्थान में गोचर करने वाला है। शनि के इस गोचर करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्या बन सकती है। आपका कोलेस्ट्रॉल यदि हो तो, बढ़ सकता है। खाने-पीने पर ध्यान रखें स्वास्थ्य ठीक रहेगा। अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो कई रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है। प्रॉपर्टी से जुड़े काम में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं। घुटने या पैर में दर्द की समस्या बन सकती है। अशुभ स्थिति से बचने और शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये
तवा, चिमटा या अंगीठी का दान करें।
बरगद के पेड़ की पूजा करें और उसके जड़ की मिट्टी का तिलक लगायें।
⚱ कुंभ राशि शनि आपके बारहवें स्थान में गोचर करेगा। शनि के इस गोचर से आप शैय्या सुख का अनुभव करेंगे। अगर आप कई दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे तो आप रिलैक्स महसूस करेंगे... साथ ही आपको नींद अच्छे से आयेगी। कोई नई स्कीम या ऑफर लेने से पहले सोच-समझकर कदम बढ़ायें।शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये
झूठ बोलने से बचने की कोशिश करें।
12 बादाम काले कपड़े में बांधकर लोहे के पात्र में डालकर अपने पास रखें।
🐬 मीन राशि शनि आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेगा। शनि के इस गोचर से आपकी अधिकतर इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। सम्पत्ति प्राप्ति की सम्भावना बन रही है। समाज में भी आपका मान बढ़ेगा। अगर आप कोई नया काम करने की सोच रहें है तो बेझिजक शुरु कर सकतें है। आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
|
|