Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 9415 087 711 923 5722 996
Corona Virus ( कोरोना महामारी ) को यदि ज्योतिष के आईने में देखें तो यह रोग राहु जनित रोग है । राहु हमें भ्रमित करता है । भ्रम के कारण ही विस्व के अनेक देशों एवं लोगों ने इसे हल्के में लिया है और आज भी लोग भ्रम में कि ये हमें नही होगा अथवा फला उम्र के लोगों को नही होगा । जिस कारण हम सभी न प्रोपर मास्क का प्रयोग कर रहे है और न सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहें है । और सैकड़ा से हजार हजार से लाख और लाख से करोड़ की ओर बढ़ रहे है ।
केतु ग्रह इस रोग को लगातार सक्रिय हो कर तेजी से फैला रहा है ।
हम कुछ जानकारी दे रहे कि कौन लोग इस रोग से जल्द संक्रमित हो सकते है -
1 - यदि जातक का सूर्य कमजोर हो तो उसका आत्मबल बहुत कम होता है और व्यक्ति जरा सा कष्ट होने पर हिम्मत हार जाता है।
2 - राहु की महादशा एवं अन्तर्दशा चल रही हो ।
3 -चन्द्रमा में राहु या राहु में चंद्रमा की चल रही हो ।
4 - जातक का चंद्रमा कमजोर या दोषित हो ।
5 - आपके घर एवं फ्लैट में दक्षिण पश्चिम का कोना बड़ा हो या वहाँ वास्तु दोष हो ।
6 - घर एवं फ्लैट में ज्यादा तर जगह अंधेरा रहता हो ।
7 - घर एवं फ्लैट का उत्तर पूर्व दोषित हो , वहाँ सेप्टिक टैंक आदि वास्तु दोष हो ।
8 - राहु व्यसनों की ओर जैसे शराब पीना , धूम्रपान करना , व्यभिचार करना आदि में जातक के मन को लगाकर उसकी जीवनी शक्ति को नष्ट कर भ्रमित कर गंभीर रोगों की ओर धकेल देता है ।
9 - जो लोग पूजा पाठ से दूर रहते है ।
10 - राहू विषाणु जनित रोगों का कारक है ।
आप यदि ये उपाय करें तो कोरोना संक्रमण होने की बहुत कम संभावना है यदि हो भी गया तो आप जल्द स्वस्थ हो जायेगें ।
1 - इस रोग को हल्के में न लें मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें । और यथा सम्भव सेनेटाइजर का प्रयोग करें ।
2 - प्रातः उगते हुए सूर्य के समय कम से कम 15 minut सूरज की तरफ मुँह करके बैठे । यदि सम्भव हो तो गायत्री मंत्र का जप करें ।
3 - भगवान श्री गणेश जी एवं माँ सरस्वती जी की आराधना करें ।
4 - गर्म पानी का सेवन करें ।
5 - अपने घर एवं फ्लैट में सायं उजाला अवश्य करें ।
6 - घर एवं फ्लैट की छत को स्वच्छ रखें ।
7 - घर एवं फ्लैट का उत्तर एवं पूर्व दिशा अधिक से अधिक खुली रखें । शुभ घर के खिड़की दरवाजे सभी खोल दें जिससे सूर्य का प्रकाश आ सकें ।
8 - घर एवं फ्लैट में पानी में समुद्री नमक डाल कर पोछा लगाए ।
9 - घर में एवं फ्लैट में तुलसी का पौधा जरूर लगाए ।
10 - कुत्तों को टोस्ट / ब्रैड खिलाएं ।
11 - सात प्रकार का अनाज सभी परिजनों का हाथ लगवाकर पंछियों को चुगाये ।
12 श्री हनुमान जी की आराधना करें , हनुमान चालीसा , सुन्दरकाण्ड का पाठ करें । जब हम सुन्दरकाण्ड का पाठ करते है तब इससे राहु , केतु , शनि , मंगल आदि ग्रहों का कोप शान्त होता है । सुन्दरकाण्ड पढ़ने से भय खत्म होता है , साहस एवं मनोबल बढ़ता है । और सबसे बड़ी बात यह है कि जो भी सुन्दरकाण्ड का पाठ मंगलवार एवं शनिवार अथवा प्रतिदिन करता है उसके फेफड़ों एवं सम्पूर्ण स्वसन तंत्र का व्यायाम हो जाता है । जिससे जातक के फेफड़े एवं स्वसन तन्त्र बहुत शक्तिशाली हो जाता है । ऐसे लोगों को कोरोना होने की बहुत कम संभावना रहती है ।
जीवन रक्षक महामृत्युंजय मंत्र का जाप अधिक से अधिक करें ।
🙏🙏
|
|