बुधवार के दिन गणेश जी को प्रसन्न कीजिए 🙏🏻 Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 🙏? Siddhivinayak Jyotish AVN vastu Anusandhan Kendra Vibhav khand 2 Gomti Nagar 🌹 AVN vedraj complex purana RTO Chauraha latouche Road Lucknow 🙏🏻 9415 087 711 923 5722 996 🙏🏻 बुधवार के 7 प्रभावकारी उपाय एवं टोटके करेंगे हर विघ्न दूर... बुधवार के दिन खास तौर पर श्रीगणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान है, क्योंकि श्री गणेशजी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। वे स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। श्रीगणेश सभी विघ्नों, रोग, दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं। अगर किसी भी कारणवश आप अपने कार्य में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो आजमाइए श्रीगणेश को प्रसन्न करने के ये सरल और प्रभावकारी उपाय एवं टोटके...। बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें। उन्हें सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है। बुधवार को गणेशजी के मंदिर में जाकर दर्शन करें। श्रीगणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं। गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी। मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें। गणेश जी को मूंग के लड्डुओं का भोग चढ़ाकर हर तरह की परीक्षा में पास होने के लिए प्रार्थना करें। हर बुधवार को गाय को हरी घास खिलाएं। बुधवार के दिन कर लें गणेश जी के 5 उपाय, मिलेगा धन, बढ़ेगा व्यापार...सपने होंगे साकार आज हम आपको बता रहे हैं बुधवार को किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय, जो आपको आर्थि‍क लाभ के साथ उन्नति भी देंगे। तो देखते हैं पहला उपाय... 1. बुधवार का दिन विशेष रूप से गणेशजी का होता है इसीलिए आपको इस दिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना विशेष लाभ देगा। 2. इसके अलावा आप गणेश मंदिर जाकर उन्हें दूर्वा अर्पित करें और लड्डू का भोग जरूर लगाएं। 3. . बुधवार को पहले किन्नरों को कुछ पैसे दान दें, फिर कुछ पैसे उनसे उनके पास से आशीर्वाद के रूप में ले लें और उन पैसों को पूजा के स्थान पर रखकर धूपबत्ती दिखाएं और हरे कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें। इससे धन में बरकत आएगी 4.अगर आप कोई तांत्रिक उपाय करना चाहें तो ये भी कर सकते हैं कि बुधवार के दिन 7 साबुत कौड़ियां लें। कौड़ियां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती हैं। इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें और दोनों को एक हरे कपड़े में बांधकर चुपचाप किसी मंदिर की सीढ़ियों पर रख आएं। लेकिन ध्यान रखें कि इस संबंध में किसी को कुछ न बताएं और पूरी आस्था रखें। 5. बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी और शकर मिलाकर गाय को खिलाएं। इससे जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलती है। कुछ और उपाय : बुधवार के उपाय बुधवार को भगवान गणेश की पूजा की जाती हैं। बुधवार के उपाय विघ्नों रहित कार्यों की पूर्ति के लिए किए जाते हैं। मान्यता है कि बुधवार के उपाय करने से सारी इच्छाओं की पूर्ति होती हैं। साथ ही ये उपाय बहुत कारगर होते हैं। बुध ग्रह बुद्धि, ज्ञान, त्वचा और दांतों को प्रभावित करने वाले ग्रह है। आइए जानते हैं बुधवार के उपाय- बुधवार के कुछ और उपाय बुधवार के दिन भगवान गणेश के समक्ष गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करने से मनुष्य की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। गणपति को इस पाठ का श्रवण अत्ति प्रिय हैं। भगवान गणेश के मंदिर में जाकर उन्हें दूर्वा घास और लड्डू अर्पित करें। गणपति को दूर्वा और लड्डू दोनों ही बहुत अधिक प्रिय हैं। ये चढ़ाने से वो जल्द प्रसन्न हो कामनाओं की पूर्ति करते हैं। इस दिन किन्नरों को धन देकर कुछ पैसे उनसे आशीर्वाद स्वरूप लें। इन पैसों को अपनी तिजौरी में रखें। इस उपाय को करने से धन की कभी कमी नहीं होती हैं। 7 साबुत कौड़ियां और एक मुट्ठी मूंग की दाल को हरे रंग के कपड़े में बांधकर चुपचाप किसी मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ आएं। इस उपाय को बिना किसी के टोके करें। सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी और शक्कर मिलाएं। जब तक मनोकामना पूर्ण न हो तब तक गौ माता को खिलाएं। ये उपाय कर्ज मुक्ति के लिए भी किया जा सकता हैं। बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र पहनकर दुर्गा माता के मंदिर में जाएं और उन्हें हरे रंग की चूड़ियां चढ़ाएं। 🙏🏻ॐ गण गणपतये नमः🙏🏻