आज माघ मास की मौनी अमावस्या पर पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए किये जा सकते हैं ये ज्योतिषीय उपाय जिनकी कुंडली में पितृदोष है कुल दोष है शापित दोष है उनको यह उपाय करना चाहिए
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 941 508 7711
पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए एक लोटे में जल लेकर उसमें लाल पुष्प और काले तिल डालें। फिर पितरों का ध्यान करते हुए इस जल को सूर्यदेव को अर्पित कर दें। ऐसा करने के बाद पितरों से पितृ दोष की मुक्ति की प्रार्थना करें।। – इस दिन पितरों के लिए भोजन बनाएं जिसमें पहला भोजन गाय को दूसरा कुत्ते को और तीसरा कौअे को दें। ऐसा करने से आपको पितरों का आर्शीवाद प्राप्त होगा।
– इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे पितरों के निमित्त घी का दीपक जलाएं। इससे भी पितृ दोष शांत होता है।
– इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे कुश के आसन पर बैठकर ऊं ऐं पितृदोष शमनं हीं ऊं स्वधा मंत्र का जाप करें। इस मंत्र की 1, 3 या 5 बार माला जपें।
– इस दिन एक लोटे में कच्चा दूध लें और उसमें काले तिल डालकर वट वृक्ष पर चढाएं। ऐसा करने से पितरों का आर्शीवाद प्राप्त होगा। क्योंकि वट के वृक्ष में पितरों का वास माना गया है।
– इस दिन दो जनेऊ लें जिसमें एक जनेऊ को अपने पितरों के नाम से और दूसरे जनेऊ को भगवान विष्णु के नाम लेते हुए अर्पित कर दें। इसके बाद पीपल के वृक्ष की 108 बार परिक्रमा लगाएं और सफेद रंग की मिठाई पीपल के वृक्ष को अर्पित करें।– मौनी अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में काले तिल डालकर पितरों का तर्पण करना चाहिए।
– मौनी अमावस्या के दिन किसी गरीब व्यक्ति या किसी ब्राह्मण को सात तरह के अनाज या फिर तिल से बनी चीजों का दान करें। ऐसा करने से आपके पितर प्रसन्न होंगे।
|
|