शनि देव भगवान सूर्य के पुत्र है । शनि देव को जज माना जाता है । मनुष्य के अछे बुरे काम का फल शनिदेव ही देते है । शनिदेव को प्रसन करने के लिए शनिवार को शनिदेव पर तेल चढ़ाये और शनिदेव जी के मंत्र का जाप करे। 1 शनि देव जी का तांत्रिक मंत्र -  ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः।    2 शनि देव महाराज के वैदिक मंत्र - ऊँ शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये। 3 शनि देव का एकाक्षरी मंत्र  - ऊँ शं शनैश्चाराय नमः। 4 शनि देव जी का गायत्री मंत्र - ऊँ भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात् Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 941 5087 711 923 5722 996 5 ऊँ श्रां श्रीं श्रूं शनैश्चाराय नमः। 6 ऊँ हलृशं शनिदेवाय नमः। 7 ऊँ एं हलृ श्रीं शनैश्चाराय नमः। 8 ऊँ मन्दाय नमः। 9 ऊँ सूर्य पुत्राय नमः। 10ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये।शंयोरभिश्रवन्तु नः। 11 ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्‌।छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्‌।। शनिवार के दिन पहले शिव जी की या कृष्ण जी की उपासना करें.फिर शनि पूजा करे तभी फलेगी उसके बाद सायंकाल शनि देव के मन्त्रों का जाप करें शनि देव के उपाय जो लाभकारी 1 शनिवार का व्रत और शनिवार का पूजन किसी भी शनिवार के दिन शुरु किया जा सकता है। इसका पालन करने के लिए प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के बाद शनिदेव की पूजा करनी चाहिए। शनिदेव को सरसों का तेल चढाना चाहिए तथा शनिदेव को ख़ुश करने के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे पूजा करनी चाहिए क्योंकि यह माना गया है कि सूर्योदय के पूर्व पीपल के पेड़ की पूजा करें और सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलायें। उसके बाद पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा लगानी चाहिए। इस पूजा के बाद किसी काले कुत्ते को लड्डू खिला दें, जिससे भगवान शनिदेव परसनन होते हैं तथा सुपरिणाम मिलते हैं। पूजा के अंत में शनि चालीसा का पाठ करें। शनिवार के दिन गायत्री मंत्र या श्री हनुमान चालीसा का पाठ जरुर करना चाहिए इससे भी शनि देव प्रसन्न होते हैं। सबसे पहले कुछ समय तक ध्यान लगाये फिर हनुमान जी की पूजा करें उसके बाद हनुमान जी को सिंदूर और केला अर्पित करें। न्‍याय के देवता शन‍ि जितनी जल्‍दी नाराज होते हैं उतनी ही जल्‍दी वह प्रसन्‍न भी हो जाते हैं। हालांक‍ि शन‍िदेव हमेशा कर्मों के आधार पर ही शुभ-अशुभ फल देते हैं। 2 ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार कुंडली में शन‍ि दोष हो तो कई बार भाग्‍य आपसे रूठा हुआ लगता है। इसके चलते नौकरी-व्‍यवसाय में तमाम द‍िक्‍कतें आने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो ताले का उपाय करें। इसके लिए क‍िसी भी शुक्रवार को एक नया ताला खरीद लाएं। आप ताला खरीदने जाएं तो ताला खरीदते वक्‍त कुछ सावधानी बरतनी चाहिए। ध्‍यान रखें क‍ि आप उस ताले को चेक करने के लिए न ही खुद खोलें और न ही दुकानदार को खोलने दें। ताला लाने के बाद शुक्रवार की रात अपने सोने के कमरे में रख दें। इसके बाद शन‍िवार को नित्‍यकर्म से न‍िवृत्‍त होने के बाद उस ताले को बिना खोले हुए उसमें चाभी लगाकर क‍िसी मंदिर में रख दें। लेकिन पीछे मुड़कर न देखें। ज्‍योतिष के अनुसार जब भी कोई उस ताले को खोलेगा तब आपके भाग्‍य का भी ताला खुल जाएगा। 3 ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार शन‍ि दोष हो तो कई बार कर्ज ही कर्ज बढ़ता जाता है। या फिर नौकरी में उच्‍चाधिकार‍ियों और सहयोग‍ियों की ओर से द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसी ही परेशान‍ियां आ रही हैं तो शन‍िवार को शन‍िदेव के साथ हनुमानजी की पूजा करें। इसके बाद शाम को मछलियों को दाना डालें। साथ ही चींटियों को आटा खिलाएं। अपनी पहनी हुई चप्‍पलें क‍िसी गरीब व्‍यक्ति को दान करें। मान्‍यता है शन‍िवार को यह उपाय करने से जातक की नौकरी और आर्थिक समस्‍याएं खत्‍म होने लगती हैं। 4 ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर कुंडली में शन‍ि दोष होने से जातक के दुश्‍मन बढ़ते ही जाते हैं। कई बार बेहद करीबी भी जातक के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। ऐसी स्थिति में शन‍िवार के दिन उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले त‍िल और काले चने क‍िसी भी न‍िराश्रित और द‍िव्‍यांगजनों को दान दें। शन‍िवार का यह टोटका करने से शनिदेव अत्‍यंत प्रसन्‍न होते हैं और शन‍ि दोष दूर हो जाता है। दुश्‍मन भी दोस्‍त बन जाते हैं। ऐसा प्रत्‍येक शन‍िवार को करना चाहिए। 5 भगवान शनि देव बड़े ही दयालु हैं। जो भी भक्त उनको सच्चे मन से याद करता है शनिदेव उनको अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। अगर आपको शनि देव की साढ़ेसाती और ढैय्या या कोई अन्य दोष हो तो शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दोनों हाथों से स्पर्श करके पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें। यह आप हर शनिवार करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। याद रहें कि पीपल की परिक्रमा के दौरान आप "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जप अवश्य करें 6 शनिवार को शनि देव के साथ ही भगवान हनुमानजी की भी पूजा करें। शनिवार की शाम को मछलियों को दाना डालें तथा चीटियों को आटा खिलाए। इससे शनि देव व हनुमानजी की कृपा से आपके भाग्य खुल जाएंगे। अगर आप पर कोई कर्ज हो या नौकरी में उन्नति नही हो रही हैं तो हर शनिवार को यह टोटका जरूर करें। इसका असर आपको जल्द ही देखने को मिलेगा। 7 कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो किसी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ एक नींबू और 4 लौंग रख लें। इसके बाद मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें। फिर हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद हनुमान जी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें और नींबू लेकर कार्य प्रारंभ कर दें। इससे आपके कार्य में सफलता की संभावना बढ़ जाएगी 8शनिवार को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं, इससे कभी भी धन, वैभव और यश में कमी नहीं आती। 9शनिवार के शाम को हनुमान चालीसा को पाठ जरूर करे। शनिवार शाम को हनुमान चालीसा या सुंदर कांड का पाठ करने से उसके भाग्य खुल जाते है । शनिवार शाम को 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करके 11 हनुमान चालीसा को 11 जानकार लोगो में बाट दे।  10 शनिवार की रात में रक्त चन्दन से अनार की कलम से 'ॐ ह्वीं' को भोजपत्र पर लिख कर नित्य पूजा करने से अपार विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है।      11 शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिडिया को दाने डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती है।   12 शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।   शनिवार के दिन काले कुत्तों को सरसों का तेल लगी हुई रोटी खिलौने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। शनिदेव के प्रसन्न होने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है। शनिवार के दिन काले वस्त्र धारण करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और उस दिन होने वाले काम में सफलता मिलती है 13 शनिवार को सूर्यास्त के आधे घंटे बाद काले तिल, काला कपड़ा, कंबल, लोहे के बर्तन, काले उड़द की दाल ये सभी चीज ऐसे व्यक्ति को दान करें जो केवल भिक्षा मांगकर ही गुजारा करता हों । इतना करने के बाद घर में बनी हुई ताजी रोटी में सरसों का तेल लगाकर किसी काले कुत्ते खिला दें । इस उपाय के बाद धन वृद्धि होगी। 14 सुख-शांति और समृद्धि के लिए घर में सुख और शांति बनी रहे इसके लिए शनिवार के दिन आटे में काले तिल और चीनी मिलाकर चींटियों को खिलाएं, परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा। 15जिन लोगों की राशि पर साढ़ेसाती या ढैया चल रही हो या राशि में शनि अच्छे स्थान पर न हो वे लोग शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाएं और चमड़े के काले रंग के जूते पहन कर जाएं और वापसी पर नंगे पांव घर आएं। इस दिन काले कुत्ते और कौए को तेल की चुपड़ी रोटी और गुलाब जामुन खिलाया तो अति लाभकारी होता है। 16 हर शनिवार बंदरों और कुतों को गुड़ और काले चने खिलाएं, इसके अलावा आप केले या मीठी का भी भोग लगा सकते है। सूर्योदय से पहले पीपल की पूजा करने पर शनिदेव अत्यधिक प्रसन्न होते है। और उन्हे खुश करने के लिए पीपल के पेड़ पर तेल में लोहे की कील डालकर चढाया जाता है। 17 गरीबों को भोजन करने से भी शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहती है। 18 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के चारों ओर सात बार कच्चा सूत लपेटें इस दौरान शनि मंत्र का जाप जरूर करें। 19 अगर आप शनिदेव की पूजा करते हैं तो उस समय काले वस्त्र को धारण करना काफी शुभ माना जाता है।। Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra Siddhi Vinayak Jyotish AVN vastu Anusandhan Kendra Vibhav khand 2 Gomti Nagar AVN vedraj complex purana RTO Chauraha latouche Road Lucknow 9415 087 711 92 357 22996