#शुक्रकाकमाल Jyotish Acharya Dr Uma Shankar Mishra 9415 087 711 -----शुक्र ऐश्वर्य, भौतिक समृद्धि का स्वामी है। इस ग्रह के शुभ प्रभाव से संबंधित लोग फिल्म निर्माण, अभिनय, लेखन, मार्केटिंग, सफेद वस्तुओं के व्यापार, हीरा उद्योग, संगीत, ब्यूटी सलून,आदि के व्यवसाय में उत्तम सफलता पा सकते हैं। #वक्रीहोनेपर ----- ----पुरुषों में वक्री शुक्र जहां उन्हें अति भावुक तथा संवेदनशील बनाने में सक्षम होता है वही महिलाओं की कुंडली का वक्री शुक्र उन्हें आक्रमकता देता है। ऐसी महिलाएं आम तौर पर अपने प्रेमी या जीवन साथी पर अपना पूरा नियंत्रण रखना चाहती हैं तथा संबंध टूट जाने की स्थिति में आसानी से अपने प्रेमी या जीवन साथी का पीछा नहीं छोड़तीं, और कई बार बदला लेने पर भी उतारु हो जाती हैं। ---- वक्री शुक्र जातक को अधिक संवेदनशील बना देता है। ऐसे लोग प्रेम संबंधों तथा अपने जीवन साथी को लेकर बहुत भावुक, तथा उनपर अधिकार जताने वाले होते हैं। #सामान्यउपाएकेतौरपर ----विवाह-योग्य वर-कन्याओं के विवाह में सहायता करनी चाहिए। कुछ ऐसा करें कि दोनो ही पक्षों को फायदा हो। इससे शुक्र को बुरा प्रभाव काफी कम होगा। किन्तु नीले रंग या हल्के नीले रंग की वस्तु का भूलकर भी दान न करें।