ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711 आज मौनी अमावस्या पर महासंयोग, शनि मंत्र जपना होगा बहुत ही शुभ
आज अर्थात 24 जनवरी को माघ अमावस्या का व्रत किया जा रहा है। इस अमावस्या का धार्मिक दृष्टि से बड़ा ही महत्व है, इसे मौनी अमावस्या कहा गया है। इस साल मौनी अमावस्या पर एक महासंयोग बना हुआ है जिसका लाभ सभी राशियों के लोगों को उठाना चाहिए। दरअसल इस दिन शनि महाराज अपनी राशि मकर में आकर 29 साल बाद पिता सूर्य देव से मिलने जा रहे हैं।ज्योतिषशास्त्र में अमावस्या तिथि के स्वामी शनि माने गए हैं। ऐसे में शनि महाराज का अपनी तिथि में अपनी खुद की राशि में प्रवेश एक दुर्लभ संयोग है। इसके अलावा मौनी अमावस्या को सर्वार्थ सिद्धि योग भी लगेगा।शनि के मकर राशि में प्रवेश के समय उत्तराषाढ़ा नक्षत्र उदित रहेगा जिसके स्वामी सूर्य हैं। ऐसे में सूर्य और शनि देव का मिलन आने वाले समय में कई बड़े घटनाक्रम को जन्म देगा। इसके अलाव इन ग्रह योगों का प्रभाव भी सभी राशियों पर दिखेगा।मौनी अमावस्या के दिन भगवान श्रीकृष्ण और भगवान शिव की पूजा करें। शनि महाराज श्रीकृष्ण के भक्त हैं जबकि शिवजी इनके गुरु हैं। ऐसे में इनकी पूजा करने से शनि देव अपनी दशा और गोचर में परेशान नहीं करेंगे।मौनी अमावस्या के दिन शनि के मंत्रों का जप करना आने वाले दिनों में आपको शनि के प्रतिकूल प्रभाव से बचाएगा।
शनि बीज मंत्रः
ओम प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
शनि लधु मंत्रः
ओम शं शनैश्चराय नमः
शनि पौराणिक मंत्र
ओम ह्रीं नीलांजन समाभासं रवि पुत्र यमाग्रजं। छाया मार्तण्डसंभूतं तं नमामि शनैश्चरम।
शनि गयात्री मंत्र
ओम कृष्णांगाय विद्महे रविपुत्राय धीमहि नो सौरिः प्रचोदयात्
|
|