जीवित्पुत्रिका व्रत Aaj 10 सितम्बर Din गुरुवार 2020
🍁🍁 Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 🍂🍁 9415 087 711 🍁 923 5722 996 🍁🍁🍂🍁🍁🍂🍁🍁
देश के समस्त माता को प्रणाम एवं,जीवित्पुत्रिका व्रत ,की हार्दिक बधाई आपका निस्वार्थ प्रेम और सहयोग हर पुत्र के जीवन का अमृत है!!!!!
हिन्दू धर्म में कई व्रत हैं जिनका अपना-अपना महत्व है। कुछ व्रतों का आधार धार्मिक है तो वहीं कुछ क्षेत्रीय परंपराओं के आधार पर किये जाते हैं। ऐसा ही एक व्रत ‘जीवित्पुत्रिका व्रत’ है। यह व्रत मुख्य रूप से नेपाल के कुछ इलाकों, बिहार, यूपी में मनाया जाता है।
यह व्रत महिलाएं अपने पुत्र की लंबी उम्र और स्वस्थ्य जीवन की कामना के लिए करती हैं। इस व्रत में वे निर्जला उपवास करती हैं। जीवित्पुत्रिका व्रत हर साल अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता hai Jo Aaj Hai। वैसे इस व्रत की शुरुआत सप्तमी से नहाय-खाय के साथ हो जाती है और नवमी को पारण के साथ इसका समापन होता है। इसे जिउतिया या जितिया व्रत भी कहते हैं।
जीवित्पुत्रिका व्रत कथा ,जीवित्पुत्रिका-व्रत के साथ जीमूतवाहन की कथा जुड़ी है। संक्षेप में वह इस प्रकार है –
गन्धर्वों के राजकुमार का नाम जीमूतवाहन था। वे बड़े उदार और परोपकारी थे। जीमूतवाहन के पिता ने वृद्धावस्था में वानप्रस्थ आश्रम में जाते समय इनको राजसिंहासन पर बैठाया किन्तु इनका मन राज-पाट में नहीं लगता था।
वे राज्य का भार अपने भाइयों पर छोडकर स्वयं वन में पिता की सेवा करने चले गए। वहीं पर उनका मलयवती नामक राजकन्या से विवाह हो गया। एक दिन जब वन में भ्रमण करते हुए जीमूतवाहन काफी आगे चले गए, तब उन्हें एक वृद्धा विलाप करते हुए दिखी. इनके पूछने पर वृद्धा ने रोते हुए बताया – मैं नागवंशकी स्त्री हूं और मुझे एक ही पुत्र है।
पक्षिराज गरुड के समक्ष नागों ने उन्हें प्रतिदिन भक्षण हेतु एक नाग सौंपने की प्रतिज्ञा की हुई है। आज मेरे पुत्र शंखचूड की बलि का दिन है। जीमूतवाहन ने वृद्धा को आश्वस्त करते हुए कहा – डरो मत. मैं तुम्हारे पुत्र के प्राणों की रक्षा करूंगा. आज उसके बजाय मैं स्वयं अपने आपको उसके लाल कपडे में ढंककर वध्य-शिला पर लेटूंगा,इतना कहकर जीमूतवाहन ने शंखचूड के हाथ से लाल कपडा ले लिया और वे उसे लपेटकर गरुड को बलि देने के लिए चुनी गई वध्य-शिला पर लेट गए।
नियत समय पर गरुड बड़े वेग से आए और वे लाल कपडे में ढंके जीमूतवाहन को पंजे में दबोचकर पहाड के शिखर पर जाकर बैठ गए। अपने चंगुल में गिरफ्तार प्राणी की आंख में आंसू और मुंह से आह निकलता न देखकर गरुडजी बड़े आश्चर्य में पड गए।
उन्होंने जीमूतवाहन से उनका परिचय पूछा. जीमूतवाहन ने सारा किस्सा कह सुनाया. गरुड जी उनकी बहादुरी और दूसरे की प्राण-रक्षा करने में स्वयं का बलिदान देने की हिम्मत से बहुत प्रभावित हुए. प्रसन्न होकर गरुड जी ने उनको जीवन-दान दे दिया तथा नागों की बलि न लेने का वरदान भी दे दिया। इस प्रकार जीमूतवाहन के अदम्य साहस से नाग-जाति की रक्षा हुई और तबसे पुत्र की सुरक्षा हेतु जीमूतवाहन की पूजा की प्रथा शुरू हो गई।
आश्विन कृष्ण अष्टमी के प्रदोषकाल में पुत्रवती महिलाएं जीमूतवाहन की पूजा करती हैं। कैलाश पर्वत पर भगवान शंकर माता पार्वती को कथा सुनाते हुए कहते हैं कि आश्विन कृष्ण अष्टमी के दिन उपवास रखकर जो स्त्री सायं प्रदोषकाल में जीमूतवाहन की पूजा करती हैं तथा कथा सुनने के बाद आचार्य को दक्षिणा देती है, वह पुत्र-पौत्रों का पूर्ण सुख प्राप्त करती है। व्रत का पारण दूसरे दिन ashtmi तिथि की समाप्ति के पश्चात किया जाता है Kal Din Shukrawar ke Subah 8:00 baje se 10 baje ke Madhya। pharan hoga यह व्रत अपने नाम के अनुरूप फल देने वाला है।
🍁🍁🍂🍁🍁🍂🍁🍁🍂🍁🍁
|
|