वास्तुदोष और सरल उपाय
🙏🙏 Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 🙏🙏🙏 9415 087 711 🙏🙏
हमारे शास्त्रों में सभी दिशाओं के बारे में विस्तृत रूप से विवेचना की गई है और बताया गया है कि आपके घर में किस दिशा में पूजा स्थल, रसोई घर, शयन कक्ष, स्नान गृह, शौचालय इत्यादि हो ताकि आपका जीवन शांतिमय बना रहे। किंतु जब हम अपने घर में किन्हीं कारणांे की वजह से अनुकूल दिशाओं के विपरीत निर्माण कर लेते हैं तो उसमें वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है और इसमें कोई दो राय नहीं कि वास्तुदोष आपके जीवन, दिनचर्या व मानसिकता पर पूर्ण प्रभाव डालता है। ऐसे में आप कुछ छोटे-छोटे उपायों को अपनी दिनचर्या में जोड़ कर वास्तुदोष के प्रभाव से अपने घर को मुक्त रख सकते हैं। - अगर पूर्व दिशा दोष है या कोई वेध हो तो पूर्व दिशा की दीवार पर सात घोड़ों पर सवार सूर्य देव का चित्र लगायें व रोज सुबह सूर्य को जल दें और सूर्य गायत्री मंत्र का सात बार जप करें। - आग्नेय दिशा में दोष होने पर गणपति जी का चित्र लगायें व रोज गणपति जी के समक्ष दीपक जलायें और ऊँ गं गणपतये नमः का एक माला जप करें एवं घर में खुशहाली की कामना करें। - दक्षिण दिशा में दोष हो तो एक तो दक्षिण दिशा में कभी भी ज्यादा खुली जगह मत छोड़ें। घर का भारी सामान वहां रखें। इस दिशा का स्वामित्व हनुमान जी के पास है तो ऐसी स्थिति में हर मंगलवार बजरंग बाण का पाठ करें व रोज घर में हनुमान चालीसा पढ़ें। - नैर्ऋत्य दिशा में दोष हो तो राहु की वजह से आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। राहु को शांत करने के लिए घर में गाय के अर्क को पानी में मिलाकर पोछा लगवायें व रसोई घर में बैठकर खाना खायें। - पश्चिम दिशा में दोष हो तो हर शनिवार शनि मंदिर जायें व सरसों के तेल का दान करें व पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलायें। - वायव्य दिशा में दोष हो तो सोमवार का व्रत करें। एक माला ‘ऊँ नमः शिवाय’ का जप करें व कच्ची लस्सी शिवलिंग पर अर्पित करें। - उत्तर दिशा में वास्तुदोष हो तो गाय को हरा चारा डालें। मां लक्ष्मी, मां दुर्गा की आराधना करें व कन्या पूजन समय-समय पर करते रहें। - ईशान दिशा में दोष हो तो गुरु स्थान पर धार्मिक पुस्तक का दान करें। गुरुओं की व केले के पेड़ की सेवा करें। इन उपायों के अलावा अगर आप अपने घर में बड़े बुजुर्गों की सेवा करते हैं, घर में सुबह-शाम पूजा-पाठ व गाय के देशी घी का दीपक जलाते हैं, रोज सुबह सूर्य को जल देते हैं व तुलसी के पौधे को सींचते हैं, प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, गरीबों व अपने घर में काम करने वालों की सहायता करते हैं, अपना व्यवहार व आचरण अच्छा रखते हैं, स्त्रियों व कन्याओं का आदर करते हैं तो आप के घर में वास्तुदोष का प्रभाव कभी भी नहीं पड़ेगा।
हरे कृष्ण...!
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌷🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻
|
|