बुध ग्रह को प्रसन्न करने के 6 सरलतम उपाय, अवश्य अपनाएं...
धन-वैभव और सुख देंगे बुध, आजमाएं यह उपाय...
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र एवं ज्योतिषाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव 94150 87711
बुध ग्रह को धन, वैभव और सुख का कारक माना जाता है। बुध चंद्रमा के पुत्र हैं। उनकी माता का नाम रोहिणी हैं। देवों की सभा में बुध को राजकुमार कहा गया है। उन्हें विद्वान और अथर्ववेद के ज्ञाता माना जाता है। उनका विवाह वैवस्वत मनु की पुत्री इला से हुआ। बुध की दिशा उत्तर है और उत्तर दिशा को कुबेर का स्थान भी माना जाता है। अत: बुध को प्रसन्न करने के लिए यह सरलतम उपाय अपनाएं जा सकते हैं।
ये हैं सरल उपाय :-
गणेश जी की अथर्व शीर्ष अथवा संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें प्रातः दोपहर संध्या समय अर्थात 3 संध्या
- बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं। किन्नरों को दान दें
किन्नरों का अपमान ना करें
- साबूतहरे मूंग का दान करें। हरा साग हरी सब्जी हरा खाद्य पदार्थ हरे कपड़े का भी दान कर सकते हैं बुधवार को
पन्ना की अंगूठी पहने कनिष्ठा अंगुली में सोने अथवा चांदी में अथवा पंचधातु में उन्नति का रास्ता खुलेगा
- नाक छिदवाएं। हरा शर्ट सिल्क अथवा हरी समीज हरी साड़ी हरा पर्स हरी चूड़ी हरी बिंदी प्रयोग करके देखें जीवन में यश कीर्ति प्राप्त होगी
- बेटी, बहन, बुआ और साली से अच्छे संबंध रखें। जन्मदिन शादी की वर्षगांठ पर गिफ्ट देवे इन्हें अर्थात बेटी बहन बुआ साली को पुनः देखें घर में धन वैभव हंसी-खुशी अपने आप आने लगेगी ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड गोमती नगर एवं वेदराज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94150 87711 92357 22996
|
|