।ॐ नमः शिवाय।। Jyotish Acharya Dr Umashankar Mishra 94150 877 11 🏵️व्रत एवं पर्व सूचना 🏵️ 🏵️‌आज 21 अगस्त 2020 भाद्रपद शुक्ल तृतीया दिन शुक्रवार को हरतालिका व्रत (तीज), बृहद गौरी व्रत तीज, गौरी तृतीया (उड़ीसा) वाराह अवतार तृतीय अपरह्ने पर्व होगा। आज सौभाग्यवती स्त्रियां अपने सौभाग्य को अक्षुण बनाए रखने के लिए तथा कन्याएं अपने भावी दांपत्य जीवन को सौभाग्य पूर्ण बनाने के लिए इस व्रत-तप को श्रद्धा एवं विश्वास के साथ करेंगी। 🏵️ 22 अगस्त 2020 भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी दिन शनिवार को विनायकी सिद्धिविनायक वरद श्री गणेश चतुर्थी व्रत किया जाएगा। गणेश उत्सव पर्व कपर्दीश्वर चौथ, ढ़ेलहिया चौथ,चौथचंदा आदि का मान आज ही होगा, आज चंद्र दर्शन निषिद्ध है आज चांद देखने पर कलंक लगता है ,यदि अनजाने अनचाहे चांद दिख जाए तो 'सिंह प्रसेन....' मंत्र का जप करें तथा श्रीमद्भागवत से समयंतक मणि की कथा सुनकर दोष शांति कर लेनी चाहिए। 🏵️ 23 अगस्त 2020 भाद्रपद शुक्ल पंचमी दिन रविवार को श्री ऋषि पंचमी का व्रत किया जाएगा। इसमें स्वर्णमई प्रतिमा का पूजन कर सुयोग्य ब्राह्मण को दान देने का पूर्ण फल दायक विधान है।