मंगलवार के ये मनोकामना अर्थात कार्य सिद्धि निमित्त उपाय जो आपको बना सकते हैं कंगाल से मालामाल !
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711
हनुमान जी को समर्पित हैं मंगलवार का दिन
मान्यता है कि मंगलवार के दिन ही अंजनी के लाला हनुमान जी का जन्म हुआ था और नौ ग्रहों में मंगल ग्रह पर भी हनुमान जी का आधिपत्य है इसलिए मंगलवार का दिन पूरी तरह से उन्हें समर्पित है.
कहते हैं कि हनुमान जी आज भी जीवित हैं और अपने भक्तों की हर मुराद को पूरी करते हैं. पवन पुत्र हनुमान अपने भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से ही शीघ्र प्रसन्न होकर उनके सारे कष्टों को हर लेते हैं.
1 – हनुमान मंदिर में लाल ध्वजा चढ़ाएं
अगर आप लंबे समय से आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं तो फिर अपने आर्थिक कष्ट को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में लाल रंग ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक तंगी को दूर करने की प्रार्थना करें. लगातार 5 मंगलवार तक इस उपाय को करने से धन के आगमन में आ रही सारी बाधाएं दूर होने लगेगी.
2 – हनुमान चालीसा का पाठ करें
अगर आपके जीवन में लगातार कंगाली जैसे हालात बने हुए हैं तो मंगलवार से लगातार 7 दिन तक पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें. इस उपाय को करने से आपके बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे और धनलाभ होगा.
3 – मंगलवार को नारियल का दान करें
अपने जीवन की सारी परेशानियों से निजात पाने के लिए घर के मंदिर में हर मंगलवार को हनुमान जी के नाम से एक नारियल चढ़ाएं और बाद में चढ़े हुए इस नारियल को दान कर दें. यह टोटका आपके जीवन के लिए शुभ फलदायक साबित हो सकता है.
4 – मंगलवार को श्रीराम के दर्शन करें
हनुमान जी प्रभु श्रीराम के सबसे प्रिय भक्त हैं. मान्यता है कि श्रीराम का नाम लेने हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं. इसलिए हर मंगलवार को राम मंदिर में जाएं और दाहिने हाथ के अंगुठे से हनुमान जी के सिर से सिंदूर लेकर सीता माता के चरणों में लगा दें. इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
5- बजरंग बाण का पाठ करें
आर्थिक समस्या के अलावा दूसरी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको पूरे मन, वचन और कर्म से हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए. इसके साथ ही 21 दिनों तक विधि-विधान से बजरंग बाण का पाठ करने से समस्त समस्याओं का अंत हो जाएगा और बजरंग बली की कृपा भी प्राप्त होगी.
ये है मंगलवार के अनुभूति की हुए उपाय– बहरहाल ये मंगलवार के टोटके शत प्रतिशत सटीक होने जैसी किसी भी बात का हम दावा तो नहीं करते हैं लेकिन मंगलवार के टोटके आपकी आर्थिक समस्या से लेकर दूसरी कई परेशानियों को कुछ हद तक कम जरूर कर सकते हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धि विनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर AVN Bade Raj complex purana RTO Chauraha latouche Road Lucknow 94150 8 7711 AVN 923 5722 996
|
|