आज माघ मास के कृष्ण पक्ष कि षटतिला नाम का एकादशी व्रत है। आप सभी एकादशी व्रतियों को एकादशी व्रत की हार्दिक शुभकामनायें।।
शास्त्रानुसार एकादशी सर्वश्रेष्ठ एवं सर्वाधिक पुण्यदायी व्रत होता है। इसे हर एक व्यक्ति को अवश्य करना चाहिये।।
आज अर्थात 20 जनवरी 2020 दिन सोमवार को माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है और एकादशी तिथि को चावल एवं दाल नहीं खाना चाहिये।।
एकादशी को चावल न खाने अथवा रोटी खाने से व्रत का आधा फल सहज ही प्राप्त हो जाता है।।
एकादशी तिथि एक आनन्द प्रदायिनी और शुभ फलदायिनी तिथि मानी जाती है।।
एकादशी को सूर्योदय से पहले स्नान के जल में आँवला या आँवले का रस डालकर स्नान करना चाहिये।।
इससे पुण्यों कि वृद्धि, पापों का क्षय एवं भगवान नारायण के कृपा कि प्राप्ति होती है।।
एकादशी तिथि के देवता विश्व देव होते हैं। यह तिथि नन्दा नाम से विख्यात मानी जाती है।।
एकादशी तिथि एक आनंद प्रदायिनी और शुभ फलदायी तिथि मानी जाती है।।
आपको एवं आपके जीवन के समस्त क्षेत्रो में सदैव ही सर्वश्रेष्ठ सफलता प्राप्त हो। ऐसी मेरी आप सभी आज के अधिष्ठात्री देवों/देवियों से हार्दिक प्रार्थना है
।।। नारायण नारायण ।।।
|
|