मकर संक्रांति पुण्यकाल में बारह चन्द्र- राशिओं के लिए सूर्यार्घ्य प्रदान तथा दानधर्म का शास्त्रीय महत्व : ---------------------------------------- ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94 1508 7711---------------- महापुण्यप्रद मकर संक्रांति में चावल, दाल, खिचड़ी, वस्त्र, कम्बल, श्रृंगार सामग्री दान-- सनातनी आर्य परम्परा सिद्ध। मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए इस संक्रांति में शुद्धपुत होकर-- "ॐ ह्रां ह्रीं सूर्याय सहस्र किरणाय मनोवांच्छित फलम देहि देहि स्वाहा।।" -- इस मंत्र को जाप कर, सूर्योदेव को आवाहन करने की शास्त्रविधि है।। ।। बारह चन्द्र राशि फल।। ------------------------------- 👍मेष राशि के जातकों को सूर्य नारायण की पूजा से विशेष लाभ प्राप्त होगा। इस दिन सूर्य को अर्घ्य देने से अप्रत्याशित लाभ मिलेगा और कार्यों में सफलता मिलेगी।। 👍वृषभ राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। अनजाना भय रहेगा। सूर्य को जल चढ़ाएं तथा खाने में गुड़-तिल्ली का प्रयोग करें।। 👍मिथुन राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य हानी तथा धन का अपव्यय होने के योग हैं। सूर्य को अर्घ्य देने से समाज, कार्यस्थल पर मान- सम्मान प्राप्त होगा। मूंग दाल का दान कर सकते है।। 👍कर्कट राशि के जातकों को शारीरिक कष्ट हो सकता है। इष्टदेव की पूजा करें और गरीबों को भोजन- दान करें।। 👍सिंह राशि के जातकों को सूर्य की आराधना से विशेष लाभ होगा। विशेष कर शासकीय कार्यों में लाभ मिल सकता है।। 👍कन्या राशि के जातकों को क्लेश से सतर्क रहना होगा। घर- परिवार में वाद- विवाद सम्भावना हैं। यात्रा में कष्ट हो सकता है। गाय को हरी घास खिलाएं।। 👍तुला राशि के जातकों को लाभयोग हैं, लेकिन मानसिक कष्ट भी हो सकता है। इस दिन सूर्य को अर्घ्य देने से लाभ बढ़ेगा और कार्यों में भी सफलता मिलेगी।। 👍वृश्चिक राशि के जातकों को नौकरी प्राप्ति या पदोन्नति मिल सकता है, जिस से संतोष रहेगा।। 👍धनु राशि के जातकों को क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए। किसी रिश्तेदार से विवाद हो सकता है। गरीबों को काले तिल का दान करें। मंदिर में काले तिल काले उड़द व काले तिल के लड्डू का दान करें।। 👍मकर राशि के जातकों को वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए, अन्यथा वैवाहिक जीवन में कलह हो सकती है। जीवन साथी के साथ किसी पवित्र नदी में स्नान- आचमन करें।। 👍कुंभ राशि के जातकों का मानसिक तनाव बढ़ सकता है। शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाएं। सूर्यार्घ्य में कुंमकुंम मिश्रित जल चढ़ाएं।। 👍मीन राशि के जातकों का घर-परिवार और समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। पुण्यार्जन के लिए जरूरतमंदों को गरम कपड़े (कम्बल) और खाने का दान करें।। ॐ नमः श्री सूर्याय परंब्रह्मणे।। जय माता दी जी सुप्रभातम् मां आपके हर पल को मंगलमय करें सभी का कल्याण हो👏🏻👏🏻ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 💐सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेदराज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 💐💐 94150 87711 💐 923 5722 996 💐💐