अभ्युदय और भाग्योदय कारक तीव्र प्रयोग :
((Jyotishacharya Dr Umashankar mishr-9415087711))-
जिनका भाग्य सो रहा है या फिर जो लोग बोलते हैं कि सब कुछ करते हैं फिर भी जीवन में कोई उन्नति नहीं हो रही और ऐसा मेरे साथ ही हो रहा है।
बार बार अनेक साधनाएं करने पर भी और अनेक पूजा पाठ करवाने पर भी कुछ नहीं हो रहा या फिर जीवन में बस दुर्भाग्य ही बना रहता है तो वो लोग ये सरल प्रयोग अवश्य कर लें।
आपको यह प्रयोग किसी भी गुरुवार से शुरू करना है।
सुबह स्नान करके पवित्र होकर नजदीक में कोई पीपल का पेड़ हो या दूर हो वहां जाकर पीपल के मूल में पानी और दूध मिलाकर चढाना है।
उसके बाद आपस बिना पिछे देखे घर आकर हाथ मुंह धो लें।
फिर आपके घर पर यदि अशोक वृक्ष है तो उसके चार सबसे छोटे और अभी अभी निकले है ऐसे कोमल पान खा लेना है और न मिले तो कोई बात नहीं।
यह प्रयोग आपको 21 दिन लगातार करना है। अवश्य ही आपको इससे अनुकूल लाभ प्राप्त होगा हर दुख दर्द और चिंता दूर होकर भाग्य खुलेगा।
🙏🚩🙏
|
|