प्रदोष व्रत आज ((Jyotishacharya Dr Umashankar Mishra-9415087711))- हमारे सनातन धर्म में हर महीने दो प्रदोष व्रत होते हैं। ये प्रदोष व्रत हर महीने के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर पड़ते है। प्रदोष के दिन भगवान शिव जी की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है। कहा जाता है जो भक्त पूरी श्रद्धा से प्रदोष का व्रत रखता है, उसे भगवान शिव जी की असीम कृपा मिलती है। प्रदोष व्रत में हमेशा भगवान शिव जी की आराधना प्रदोष काल में ही की जाती है। आज शाम 6:00 से 8:25 तक प्रदोष काल रहेगा। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, प्रदोष व्रत के दिन विधि विधान पूर्वक भगवान शिव जी की पूजा आराधना करने से वे बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। संतो ऋषियों मुनियों के कहने के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल में पूजा आराधना करनी चाहिए । प्रदोष व्रत की पूजा आराधना में भगवान शिव जी के साथ माता पार्वती जी की भी पूजा आराधना की जाती है जिससे भक्तों का दांपत्य जीवन सदैव सुखमय रहता है और परिवार में सुख समृद्धि आती है।। यह भी मान्यता है कि प्रदोष व्रत करने से कुंडली के सभी ग्रह दोषों से मुक्ति मिल जाती है और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। आज का प्रदोष व्रत आप सभी आत्मीय जनों को सपरिवार शुभ हो, ।।