महाभारत में कर्ण रोज करते थे सूर्य पूजा ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711 महाभारत ग्रंथ के अनुसार कर्ण रोज सुबह सूर्य पूजा करते थे। सूर्य को अर्घ्य देते थे। कई कथाओं में बताया गया है कि भगवान श्रीराम भी रोज द‌िन सूर्य को जल चढ़ाकर पूजा करते थे। ये हैं सूर्य को जल चढ़ाने का सरल तरीका - सूर्यदेव को जल चढ़ाने के लिए रोज सुबह जल्दी बिस्तर छोड़ देना चाहिए। स्नान के बाद तांबे के लोटे से सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें। जल चढ़ाते समय दोनों हाथों से लोटे को पकड़कर रखना चाहिए। - लोटे में जल के साथ ही लाल फूल, कुमकुम और चावल भी जरूर डालना चाहिए। - सूर्य को अर्घ्य देते समय जल की गिरती धार से सूर्य की किरणों को जरूर देखना चाहिए। - पूर्व दिशा की ओर ही मुख करके ही सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए। - ध्यान रखें जल चढ़ाते समय जमीन पर गिरा हुआ आपके पैरों तक नहीं पहुंचना चाहिए। किसी ऐसी जगह से सूर्य को जल चढ़ाएं, जहां से सूर्य को अर्पित किया गया किसी के पैरों में न आए। - जल चढ़ाते समय सूर्य मंत्र ऊँ सूर्याय नम: का जाप करते रहना चाहिए।