संकट मोचन हनुमान जी बाबा नीमकरोरी जी महाराज की जय हो पर्व-सूचना ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711 92357 22996 🏵 रविपुष्य सर्वार्थसिद्धि योग 12 जनवरी दिन रविवार को दिन में 1:36 तक रहेगा एवं आज ही प्रातः 7:00 बजे गुरु बालत्व से निवृत्त हो गए हैं 🏵 गणेश चौथ लोक परंपरा में प्रचलित संकष्टी गणेश चतुर्थी, गणेश उत्पत्ति ,तिल कुटी एवं वक्रतुंड चतुर्थी 13 जनवरी दिन सोमवार को मनाया जाएगा।आज चंद्रोदय सायं 8: 15 per है चंद्र दर्शन करने के बाद ही विधिवत पूजन अर्चन करें यह व्रत पुत्र की दीर्घायु की कामना से श्रद्धा-विश्वास के साथ किया जाता है। तृतीया रात्रि में 8:07 तक है किंतु चंद्रोदय 8:15 पर है रात्रि में इसलिए चतुर्थी आज ही के दिन मानी जाएगी संकटी गणेश चतुर्थी में चंद्रोदय का देखना अति आवश्यक होता है 🏵 15 जनवरी दिन बुधवार को प्रातः 7:54 पर भगवान भास्कर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे इसलिए मकर संक्रांति,पोंगल, खिचड़ी का प्रसिद्ध पर्व आज ही मनाया जाएगा इसका पूर्ण काल आज सूर्यास्त तक रहेगा। सूर्य उत्तरायण हो जाने से खरमास भी समाप्त हो जाएगा।आज के दिन गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक सर्वत्र गंगा नदी में स्नान कर दान(गौ,कंबल,मृद्गमोदक,वस्त्र जूते खिचड़ी आदि) करने पुण्य विधान है।जहां गंगा सुलभ न हो तो अन्य नदी सरोवर या अपने घर में ही निश्चित रूप से स्नान करना चाहिए दान करना चाहिए खिचड़ी खाना व खिलाना पूर्ण फलदायक है। 🏵 स्वामी रामानंदाचार्य की जयंती तथा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 17 जनवरी शुक्रवार को मनाई जाएगी। 🏵षटतिला एकादशी व्रत का मान सबके लिए 20 जनवरी दिन सोमवार को है,इसमें तिल के तेल से स्नान तिल का दान एवं भोजन में तिल का प्रयोग सभी प्रकार के पापों को नष्ट करता है। 🏵 प्रदोष व्रत 22 जनवरी दिन बुधवार को किया जाएगा। 🏵मासशिवरात्रि व्रत का मान 23 जनवरी दिन गुरुवार को होगा। 🏵आज ही 23 जनवरी दिन गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाएगी। 🏵स्नान-दान एवं श्रद्धा सहित मौनी अमावस्या का प्रसिद्ध पर्व 24 जनवरी दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा।आज मौन रहते हुए स्नान करने का विधान है।प्रयागराज में त्रिवेणी में स्नान सबसे पूर्ण फलदायक होता है।साथ ही काशी के दशाश्वमेध एवं पश्चिमवाहिनी गंगा में स्नान करना अत्यंत पुण्यदायक होता है। काशी के चंद्रावती बलुआ में पश्चिम वाहिनी गंगा का स्थान अत्यंत प्रसिद्ध है।