: घर में लगाएं फलदार पेड़, सदा हरा-भरा रहेगा संसार --: ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र--9415087711---- से जानिए कि घर में किस तरह के पेड़ लगाने से सुख-शांति बनी रहती है।पुराने वक्त में लोगों के घर कितने ही बड़ा या फिर कितने ही छोटे क्यों न हो, लेकिन उनके घरों में पेड़-पौधों की कमी नहीं होती थीं। कई लोग तो छोटे से पौधे को बड़ा होने तक बच्चों की तरह पालते थे। इस तरह के पेड़ पीढ़ी दर पीढ़ी उस परिवार के साथ रहा करता था। घर के आंगन में हरा-भरा पेड़ खुशहाली का प्रतीक माना जाता था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस तरह के पेड़ आंगन में लगाने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हमेशा फलदार पेड़ ही लगाना चागिए । पेड़ हमे प्राणवायु प्रदान करते है, साथ ही ये अपने आसपास का वातावरण शुद्ध बनाये रखते है। इसलिए घर के आसपास पेड़ों को लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र में फलदार पेड़ बहुत शुभ माने जाते है और घर के आसपास फलदार पेड़ों को लगाने से संतान की प्राप्ति होती है ।इसलिए घर के आसपास आवला, अमरूद, अनार, पपीता आदि फलदार पेड़ों को लगाना चाहिए और अगर आपके घर में पहले से लगे है तो इन पेड़ों को सूखने नहीं देना चाहिए, न ही इनके सूखे पत्तों को जमा होने देना चाहिए, क्योंकि यह अशुभ माना जाता है। अगर कोई पेड़ सूख जाये तो उसे हटा देना चाहिए और उसकी जगह कोई नया पेड़ लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहता है।