★क्या मांगलिक दोष विवाह में देरी या तलाक का कारण हो सकता है???
Jyotishacharya . Dr Umashankar Mishra 9415 087711
★मंगल ग्रह का प्रभाव ज्यादा होने से जातक को बात-बात में जल्दी गुस्सा आता है। कार्य के प्रति काफी जुनूनी स्वभाव के होते हैं।
- मंगल दोष के प्रभाव से विवाह में देरी होती है, शादी टूट सकती है, यदि विवाह हो भी जाता है तो जीवनसाथी से तालमेल का अभाव रहता है।
- कुंडली के सातवें भाव में मंगल का होना अशुभ होता है। यहां मंगल की स्थिति पति और पत्नी के बीच अहम के टकराव, तनाव, झगड़ा, तलाक आदि का कारण बनती है।
👉उपाय
*अपने अहंकार और क्रोध पर पूर्ण नियंत्रण रखें।
मूंगा रत्न आठ रत्ती में धारण करें
*श्री हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन श्रद्धा से करें।
|
|