➰➰➰➰➰➰➰➰➰ ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711 क्या आपका बच्चा स्कुल जाते समय जिद्दी करता है? ➰➰➰➰➰➰➰➰ अक्सर माँ बच्चे को स्कूल भेजते समय परेशान हो जाती है, सबसे ज्यादा समस्या तब आती है, जब पहली बार बच्चों को स्कूल भेजना पढ़ता है, यदि माता स्कूल भेजने के पूर्व कुछ दिए गए सुझावो पर अमल करे तो कुछ हद तक आपकी हर समस्या का निदान हो सकता है, तो आइये पढ़ते है । सबसे पहले तो बच्चे के साथ जाकर उसके स्कूल की शॉपिंग करें. बच्चे को स्कूल बैग, बोतल, शूज, स्टेशनरी जैसी चीजें दिलवाएं. इससे बच्चे के अंदर उत्साह आएगा. सामान दिलवाते समय बच्चे को बताएं कि वो न्यू स्कूल जाएगा. उसके लिए आप शॉपिंग कर रहे हैं. उसे उसकी पसन्द का बस्ता दिलाये, ताकि उसे लगे की स्कूल मे वो पढ़ाई के साथ खेल भी सकता है । बच्चे को पॉजिटिव बातें बताएं. उसे बताएं कि वो यहां गेम्स खेलेगा, उसे बड़ा मजा आएगा. साथ ही उसके नए दोस्त बनेंगे. उसे समझाये की अब वो रोज स्कूल बस मे जायगा और नए नए दोस्तों के साथ पढ़ेगा और मस्ती भी करेगा। बच्चे को प्रोत्साहित करे की जब भी वो स्कूल से आये तो कहे की गुड आज तो आपने दोस्तों के साथ बहुत मस्ती की होगी ,और क्या सीख कर आये । जब भी बच्चा किसी एक्टिविटी मे भाग ले उसे प्रोत्साहित करे, उसे बताये की वो और आगे बढ़ सकता है, उसे शहर ही नही वरना देश मे नाम कमाना है । स्कूल भेजने के पूर्व बच्चों को स्कूल दिखाने ले जाए, स्कूल के वातावरण को बताये , उसे समझाये की यंहा आकर वो एक बढ़ा इंसान बन सकता है । समय समय पर उससे स्कूल की और दोस्तों की बाते करें, उससे पूछते रहे की किस दोस्त से उसकी ज्यादा बनती है, मेडम और टीचर का व्यवहार कैसा है । आसपास के किसी बच्चे जो उस स्कूल मे पढ़ता हो उससे मिलवाए और उस बच्चे से उसकी दोस्ती करवाएं । यदि आपको लगता है की बच्चे मे कोई गलत आदत या जिद्दी बढ़ती जा रही है तो समझाने की कोशिश करे बिना वजह की आवश्यकता पूरी करते रहने से उसका मन पढ़ाई से भटकता जायगा । ध्यान रखे की आपका सकारात्मक व्यवहार बच्चे के मनोबल को बढ़ायेगा, आपकी नकारात्मकता बच्चे के भविष्य को आगे बढ़ने से रोक देगी । ध्यान रखे की आप आज की बुनियाद को रख रहे है, यदि आपने बुनियाद कमजोर रखी तो कल भवन कमजोर बनेगा , मतलब बच्चे को मानसिक, शारीरिक रूप से आप दोनों ही सक्षम बना सकते हो । ✴✴✴✴✴✴✴✴✴
|
|