आज बात करते हैं ग्रहों और उनसे जुड़े उपायों की Jyotishacharya Dr Umashankar Mishra-9415087711 हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कुंडली पर ग्रहों का अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है। यह माना जाता है कि जीवन में आने वाले सुख दुख उतार-चढ़ाव सब कुछ कुंडली में स्थित ग्रहों के द्वारा होता है इसी के कारण आप कभी हंसते हुए नजर आएंगे तो कभी रोते हुए। अगर आपके तरह मजबूत हैं तो वही ग्रह आपको तरक्की की बुलंदियों पर नहीं जाएंगे और यदि ग्रह मजबूत नहीं है तो अपमान तक सहना पड़ता है कामों में रुकावट तक आती है। जब ग्रह कमजोर होते हैं तो हम कितने भी प्रयास कर ले अपने कार्य को सही करने का उसमें कहीं न कहीं बाधाएं या कहे रुकावटें आ जाती। आज हम उन्हीं ग्रहों के आपको आराम से ओ जाने वाले उपाय बताएंगे जिसको करने से आपके जीवन में सफलता जरूर आएगी सूर्य- सूर्य को ग्रहों का राजा भी कहा गया है सूर्य के खराब होने के कारण आपको मान सम्मान में हानि मिलती है यानी कि जो काम आपने नहीं किए हैं उसमें भी आपका नाम आ जाता है। इससे बचने के लिए आपको प्रातः जल्दी उठ कर स्नान ध्यान करने के बाद सूर्य देव को जल दें। जल देने के तरीके का ध्यान रखें जो जल आप सूर्यदेव को देंगे वह आपके पैरों में नहीं पढ़ना चाहिए। हो सके तो जल देते वक्त या तो नीचे कोई गमला लगा ले जिससे कि पानी आ कर पांव में ना पड़े गमला ना तो तुलसी का होना चाहिए और ना ही किसी कांटेदार पौधे का होना चाहिए। सूर्य देव को जल तांबे के लोटे में गुड रोली साबू चावल लाल फूल डाल कर दे। और सूर्य देव के मंत्र का 11 बार जप करें। सूर्य को अच्छा करने का एक उपाय यह भी है कि अपने पिता का मान सम्मान करें। चंद्रमा- चंद्रमा को ज्योतिष शास्त्र में मन मस्तिक का कारक माना गया है अगर चंद्रमा आपका कमजोर है तो आप किसी भी काम में पूर्णतः ध्यान नहीं लगा पाएंगे। जल्दी-जल्दी अपने कार्य क्षेत्र में बदलाव करते रहेंगे। चंद्रमा को अच्छा करने का एक उपाय यह है कि रोज भगवान शिव को जल दे और हो सके तो उसमें थोड़ा सा गंगाजल मिला दे। ओम नमः शिवाय का जाप करें और अपनी मां या माता समान सभी स्त्रियों का सम्मान करें। हमारे ज्योतिष शास्त्र में मंगल को अग्नि कारक माना गया इसका मतलब यह है कि यदि आपका मंगल खराब है तो वह आपको गुस्सा बहुत दिलाएगा। इस से आपको बचने के लिए यह करना होगा की हनुमान चालीसा का रोज पाठ करना होगा अगर रोज पाठ नहीं कर सकते हैं तो मंगलवार और शनिवार जरूर कीजिएगा और ब्रह्मचर्य का पालन कीजिएगा। बजरंगबली को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं और इस दिन महिलाओं से किसी भी प्रकार का वाद विवाद ना करें नहीं तो स्थिति और विकट हो सकती है। मैंने बहुत सी पोस्ट में देखा है कि व्यक्ति यह पूछते हैं कि मैं सेना में पुलिस में या कहे डिफेंस की किसी भी सर्विस में जाना चाहता हूं तो क्या जा सकता हूं तो मैं आपको बताना चाहूंगा आपको अपना मंगल को बैटर करना होगा इससे आपको सफलता जरूर मिलेगी बुध- बुध ग्रह का संबंध हमारी बुद्धि से किया जाता है यदि आपका बुध कमजोर है तो आप अकारण ही वाद विवाद में पड़ जाते हैं इससे बचने के लिए आपको हरा चारा गाय को खिलाना चाहिए और एक उपाय और है महीने 2 महीने में श्रृंगार का पूरा सामान साड़ी सहित किसी भी किन्नर को दें और उससे आशीर्वाद प्राप्त करें बृहस्पति- बस पति को देवताओं के गुरु की उपाधि मिली हुई है बृहस्पति के खराब होने के कारण महिलाओं की कुंडली में देखा गया है कि उनका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहता आपको यह करना चाहिए की अपने दादा दादी समान व्यक्तियों का सम्मान करना चाहिए अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए गलती से भी गुरु निंदा ना करें नहीं तो इसका दोष लगेगा। बृहस्पतिवार को केले के पेड़ की पूजा करें विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और उस दिन केले का उपयोग अपने खाने में ना करें। शुक्र- शुक्र को हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुख समृद्धि सौंदर्य का प्रतीक माना गया है साथ ही साथ पुरुषों की कुंडली में शुक्र को पत्नी का भी कहीं ना कहीं कारक माना गया है यदि पुरुषों का शुक्र कमजोर है तो उसको अपनी पत्नी से संबंध अच्छे नहीं होंगे। और उस व्यक्ति को अपने आंतरिक संबंधों में भी रुकावटें आती होंगी यानी कि फिजिकली। ऐसे में चाहिए कि व्यक्ति को ईऋ का उपयोग करना चाहिए हमेशा। शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े का उपयोग करें और हो सके तो दूध या कपूर का दान मंदिर में करें अपनी पत्नी का सम्मान करें। शनि- शनि को हमारे ग्रह में न्यायधीश की उपाधि मिली हुई है शनि के खराब होने के कारण व्यक्ति ना चाहते हुए भी क्या कहना कारण ही जेल यात्रा तक हो जाती है इससे बचने के लिए मैंने आपको पहले ही बताया हुआ है की मंगल और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का चौमुखा दिया जलाएं और हो सके तो दिया आटे का बना ए। शनि के कोई भी जाप घर में ना करें और उसका कोई भी दान सूरज की रोशनी में ना करें । जो दीया भी आप जलाएंगे वह या तो सूरज उगने से पहले यह सूरज ढलने के बाद जलाएंगे। राहु- राहु के कारण भी व्यक्ति को जेल की यात्रा हो सकती है व्यक्ति के अंदर आलस भी आ जाता है और कई बार नींद ना आने की परेशानी भी राहु के कारण होती है पेट में दिक्कत भी राहु के कारण है यदि ऐसा आपके साथ हो रहा है तो आपको चाहिए की काले कंबल का दान या तो कुष्ठ आश्रम में या फिर किसी गरीब को कर दी जिए। आप चाहे तो कोयले का भी उतारा कर सकते हैं कोयले को अपने सर से उतार कर गंदे पानी में बहा दीजिए केतु- केतु के लिए कहा गया है की केत छुड़ाए खेत। केतु के खराब होने की स्थिति में व्यक्ति के कार्य क्षेत्र में एक अनजान सब है बना रहता है जिसकी वजह से उस व्यक्ति के अकारण ही शत्रु उत्पन्न हो जाते हैं कई बार यह भी देखा गया है कि जीवन में एक बड़ा बदलाव भी केतु के कारण आता है यदि केतु को अच्छा करना है तो आपको गणपति जी की पूजा करनी चाहिए