।।ॐ नमः शिवाय।।
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा 94150 87711
💐आप सभी को सपरिवार नूतन वर्ष 2020संध्या समय की हार्दिक शुभकामनाएं💐
पर्व-सूचना
🏵1 जनवरी दिन बुधवार को आंग्ल नव वर्ष ईसवी सन् 2020 का प्रारंभ होगा।
🏵प्राचीन मत के अनुसार गुरु गोविंद सिंह की जयंती 2 जनवरी दिन गुरुवार को होगा।
🏵3 जनवरी दिन शुक्रवार से शाकंभरी देवी का पूजन व यात्रा प्रारंभ होगा।
🏵नवीन मत के अनुसार गुरु गोविंद सिंह की जयंती 5 जनवरी दिन रविवार को मनाया जाएगा।
🏵6 जनवरी दिन सोमवार को पुत्रदा एकादशी व्रत का मान सबके लिए होगा।
🏵8 जनवरी दिन बुधवार को प्रदोष व्रत किया जाएगा।
🏵9 जनवरी दिन गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे पूर्व दिशा में गुरु का उदय हो जाएगा।
🏵10 जनवरी दिन शुक्रवार को शाकंभरी देवी की जयंती मनाई जाएगी तथा शाकंभरी देवी से संबंधित नवरात्रि समाप्त हो जाएगा।
🏵माघ मेला का स्नान प्रयाग में 10 जनवरी दिन शुक्रवार से आरंभ होगा।
|
|