अपना घर है आपका सपना, यह 5 सरल उपाय करेंगे उसे पूरा।
Jyotishacharya Dr Umashankar mishr-9415087711
रोटी, कपड़ा और मकान हमारी बस 3 जरूरतें हैं। रोटी और कपड़ा तो हम किसी तरह जुटा लेते हैं लेकिन सिर पर छत इतनी आसानी से नहीं मिलती। अगर आप भी चाहते हैं आपका अपना घर, जहां किराया न देना पड़े और जहां मनमर्जी के अनुसार रहा जा सके तो आजमाएं बस यह 5 उपाय.....इन उपायों से शीघ्र ही आपके घर खरीदने की संभावनाएं बनेगी।
* रोज सुबह स्नान कर गणेशजी को एक लाल फूल चढ़ाएं। 21 दिन तक मंदिर या घर पर गणेश जी से समस्या निवारण हेतु प्राथना करें।
* 5 मंगलवार गणेश मंदिर मे गणेशजी को गेहूं व गुड़ चढ़ाएं।
* किसी भी मंदिर में एक नीम की लकड़ी का घर निर्मित करवाकर दान करें।
* मंगलवार गाय को मसूर की दाल व गुड़ अवश्य खिलाएं।
* घर के पूजा स्थल में एक मिट्टी का छोटा घर लाकर रखें और प्रति रविवार उसमें सरसों तेल का दीपक और दीपक पूर्ण होने पर कपूर जलाएं।
|
|