शनिवार के दिन कौन-कौन से उपहार किसी को न देने या कौन सा उपहार न खरीदें
Jyotishacharya Dr Umashankar mishr-9415087711
सनातन धर्म में शनिदेव को न्यायाधीश कहा जाता है अर्थात मनुष्य के अच्छे बुरे कर्मों का फल देने का काम शनि देव का है
जिसकी कुंडली में शनि देव प्रतिकूल स्थान पर हो उसे जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है ज्योतिष में शनि देव को कर्म फल का प्रदाता कहा जाता है
शनी ही व्यक्ति को अच्छे बुरे कर्मों का फल प्रदान कर व्यक्ति के जीवन को सफल या दुश्वार बना देते हैं भारतीय ज्योतिष में संसार की हर वस्तु को उसके गुण धर्म के आधार पर नौ ग्रहों के रूप में वर्गीकृत किया गया है
आज हम आपको कुछ ऐसी ही वस्तुओं के बारे में बताना चाहते हैं जिनको कि आप शनिवार के दिन ना खरीदें और ना ही किसी को गिफ्ट में दे जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आजकल गिफ्ट का चलन बहुत तेजी से उभर रहा है इसलिए कौन सा गिफ्ट शनिवार को ना दें इस विषय में यह जानकारी है
गिफ्ट या उपहार व्यक्ति के जीवन को समृद्ध बनाते हैं वैसे तो किसी भी वस्तु को खरीद कर उसे भेंट करने का समय उसकी जरूरत पर निर्भर करता है परंतु ज्योतिष शास्त्र में भी इसके कुछ नियम बताए गए हैं
। ऐसा माना गया है शनिवार को कुछ वस्तुएं भेंट करने अथवा किसी को गिफ्ट करने से कुंडली में शनि का फल कमजोर पड़ जाता है या कुंडली में शनि देव की अशुभता बढ़ जाती है
आज हम आपको बताएंगे शनिवार को कौन-कौन से गिफ्ट भेंट करने पर शनि देव रुष्ट हो जाते हैं
१_कैंची ।।
शनिवार के दिन चांदी लोहे अथवा स्टील से बनी कैंची खरीद कर गिफ्ट देने से शनि देव हमारे पारिवारिक रिश्तो में तनाव बढ़ा देते हैं इसलिए कभी भी शनिवार के दिन किसी को भी कैंची उपहार में ना दें
२।।।इत्र चमेली का।।।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार को चमेली का इत्र खरीदकर किसी को भेंट करने पर व्यक्ति रोगकाी हो जाता है इसलिए किसी को भी शनिवार के दिन चमेली का इत्र गिफ्ट में ना दें
३_सफेद कलर के वस्त्र ।।
शनिवार को सफेद रंग के कपड़े खरीद कर गिफ्ट करने से व्यक्ति को पारिवारिक कलह का सामना भी करना पड़ता है एवं मान सम्मान में भी कमी आती है इतनी किसी को भी शनिवार के दिन सफेद वस्त्र गिफ्ट मैं ना दें
४_तांबे के बर्तन ।।
शनिवार के दिन तांबा गिफ्ट देने से शनिदेव की कोप दृष्टि में बढ़ोतरी होती है और मुनाफे में चल रहे व्यापार में घाटा होता है इसलिए शनिवार के दिन कभी भी किसी को भी तांबे के बर्तन गिफ्ट में ना दें
५_लाल कलर का पेन या इंक ।।।
शनिवार के दिन बालपन या लाल स्याही वाला पेन खरीद कर गिफ्ट करने से शनि देव अपयश का भागी बनाते हैं इसलिए शनिवार के दिन किसी को भी पेन गिफ्ट में ना दें
६_लाल रंग के कपड़े ।।।
शनिवार के दिन लाल रंग के कपड़े खरीदने से और उस कपड़े को गिफ्ट करने से व्यक्ति की सामाजिक छवि खराब होती है इसलिए शनिवार के दिन कभी भी रेड कलर का कपड़ा ना खरीदें और ना ही किसी को गिफ्ट में दे
७_चांदी ।।।
शनिवार के दिन चांदी के आभूषण खरीदने से और उन आभूषणों को गिफ्ट करने से शनिदेव व्यक्ति के कर्ज में वृद्धि करते हैं इसलिए शनिवार के दिन कभी भी चांदी के आभूषण ना खरीदें ना ही किसी को गिफ्ट में दे
८__मोती ।।।
शनिवार के दिन मोती खरीदकर गिफ्ट करने से शनि देव वाहनों से होने वाली दुर्घटना में बढ़त करते हैं इसलिए शनिवार के दिन कभी भी मोती ना खरीदें और ना ही किसी को गिफ्ट में दे
९__चॉकलेट ।।।
शनिवार के दिन चॉकलेट खरीदने एवं गिफ्ट करने पर व्यक्ति की मानसिक क्षमता में कमी आ जाती है इसलिए स्वस्थ रहें शनिवार के दिन चॉकलेट ना खरीदें ना ही किसी को गिफ्ट में दे
१०__।।नारंगी रंग की मिठाइयां ।।।
शनिवार के दिन जलेबी या इमरती खरीद कर गिफ्ट करने से व्यक्ति के जीवन में दुर्घटनाओं के योग ज्यादा बनते हैं
मित्रों सावधान रहें शनिवार के दिन के 10 वस्तुएं ना खरीदे ना ही किसी को गिफ्ट दे ऐसा करने से शनि देव रुष्ट हो जाते हैं
|