जानिए आपको अपनी कुंडली के अनुसार क्या उपाय करना चाहिए।
Aacharya--
Dr umashanker mishra-
9415087711--
ज्योतिष में 2 ही तरह के उपाय होते हैं जिससे आप अपने 9 ग्रहों को बैलेंस कर सकते हैं ।
पहला उपाय रत्न है और दूसरा मंत्र है ।
अब लाख रुपये का सवाल ये है कि किस ग्रह का रत्न पहनें और किस ग्रह का मंत्र ?
क्योंकि रत्न पहनने से ग्रह बलवान होता है। हमारा शरीर उसकी रश्मियों को सोखता है और मंत्र करने से ग्रह निर्बल होता है अर्थात हम उसकी रश्मियों को शरीर के अंदर जाने से रोकते हैं ।
अब मान लीजिये जो ग्रह हमारा खराब है उसको हमने रत्न से बलवान कर लिया तो खराबी को और बढ़ाकर हमारा नुकसान कर देगा। अतः खराब ग्रह का मंत्र करना चाहिए और अच्छे ग्रह का रत्न धारण करना चाहिए।
|
|