【 गंगा दशहरा】 👉पितरों के मोक्षदायिनी के रूप में है इस दिन का महत्व ♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️ Jyotishacharya♾️ Dr Umashankar mishr-9415087711♾️ गंगा दशहरा ज्‍येष्‍ठ मास के शुक्‍ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। दान-पुण्‍य की दृष्टि से इसका विशेष महत्‍व होता है। निर्जला एकादशी से एक दिन पहले यानी कि 30 मई को गंगा दशहरा है। इस दिन पवित्र गंगा नदी में स्‍नान करने और जरूरतमंद लोगों को दान करने का विशेष धार्मिक महत्‍व होता है। मान्‍यता के अनुसार इस दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इस दिन गंगा नदी में स्‍नान करने से आपके सारे पापों का अंत होता है गंगा दशहरा पर बने हैं ये शुभ योग गंगा दशहरा का पर्व इस बार 3 शुभ योग के बीच में मनाया जाएगा। इस दिन रवि योग, स‍ि‍द्धि योग और धन योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही ज्‍योतिष में भौतिक सुखों के कारक माने जाने वाले शुक्र ग्रह का गोचर भी कर्क राशि में हो रहा है और इस प्रकार से धन योग भी इस दिन बन रहा है। इन शुभ संयोग के बीच में गंगा दशहरे का महत्‍व और बढ़ गया है। इस दिन दान करने से आपके घर में सुख समृद्धि और धन वैभव बढ़ता है। 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त ज्‍येष्ठ मास के शुक्‍ल पक्ष की दशमी तिथि का आरंभ Aaj 29 मई को सुबह 08 बजकर 51 मिनट पर होगा और इसका समापन 30 मई arthat cal दिन मंगलवार को pratah 10 बजकर 04 मिनट पर होगा। उदया तिथि की मान्‍यता के अनुसार गंगा दशहरा 30 मई को मनाया जाएगा 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ गंगा दशहरा का महत्‍व गंगा दशहरा को लेकर यह धार्मिक मान्‍यता है कि इस दिन ही मां गंगा स्‍वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थीं। गंगा दशहरा पर पवित्र गंगा नदी में स्‍नान जरूर करना चाहिए। एवं अपने पितरों को अर्घ्य जल देकर तर्पण करना चाहिए। अगर आपके लिए ऐसा कर पाना संभव न हो तो आपको घर पर ही स्‍नान करते हुए पानी में गंगाजल मिलाकर स्‍नान कर लेना चाहिए। इस दिन मां गंगा की पूजा-अर्चना की जाती है 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ गंगा दशहरा पर इन वस्‍तुओं का करें दान इस दिन दान करने से होती है दस पीढ़ियों की होती है मुक्ति गंगा दशहरे के पर्व पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करने का विशेष महत्‍व होता है। ऐसा कहा जाता है कि गंगा दशहरा पर दान की जाने वाली वस्‍तुओं की संख्या 10 होनी चाहिए। इस दिन आप फल, पंखे, सुराही, छाते या फिर अन्‍न का दान कर सकते हैं। गंगा दशहरे पर कुछ लोग अपने घर में हवन पूजन करवाते हैं। कहते हैं इस दिन हवन करने से आपके घर से हर प्रकार की नकारात्‍मक ऊर्जा दूर होती है। 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ गो दान का पुण्य *दशहरे के दिन मां गंगा के ही रूप में गो दान का महत्व है।इस दिन गो माता की सेवा का संकल्प लेकर गो दान एवं गो चारा दान करने से पितरो की मुक्ति के साथ साथ स्वयं के पापों से भी मुक्ति मिलती है l