[12:06 AM, 12/28/2019] Pandit Umashankar Mishra Ji: 2020 में सभी 12 राशियों के लिए लकी होंगे ये रत्न, चमक उठेगा भाग्य ... सपना पूरा होगा चाहे विवाह या नौकरी या संतान या व्यापार कोई भी कार्य हो प्रत्येक प्रयोजन सफल होगा
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711/www.astroexpertsolutions.com
सभी की इच्छा है कि साल 2020 उनके जीवन में खुशियों और उमंगों की नई सौगात लेकर आए. कोई करियर में तरक्की चाहता है तो कोई लाइफस्टाइल में बेहतर बदलाव की उम्मीद बांधे बैठा है.
राशि के अनुसार लकी रत्न पहनने से आपका भाग्य चमक सकता है.
आइए आपको बताते हैं 2020 में कौन सा रत्न आपकी राशि के अनुसार शुभ रहेगा.
मेष-
आपके लिए इस वर्ष पीला पुखराज पहनना अच्छा होगा. इस वर्ष गोमेद या हीरा धारण न करें. अंगूठी में पीला पुखराज पहनने से आप हर तरह के संकटों से दूर रहेंगे.
वृष-
जनवरी के बाद आप जांच करके एक नीलम धारण करें. इस वर्ष मोती या हीरा धारण न करें. मोती या हीरा साल 2020 में आपको आर्थिक और सेहत संबंधी परेशानियां देगा.
मिथुन-
इस वर्ष आप एक ओपल जरूर धारण करें. अगर नीलम धारण करना हो तो सोच समझकर पहनें. नीलम को बिना जानकारी के धारण करने से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.
कर्क-
इस वर्ष आप एक देसी मूंगा जरूर धारण करें. साथ में अगर एक मोती पहनें तो काफी अच्छा रहेगा. मोती का नेकलेस या अंगूठी में धारण करने से आपका भाग्योदय होगा.
सिंह-
इस वर्ष एक माणिक्य धारण करना लाभकारी होगा. साथ में अगर सूर्य को जल अर्पित किया जाए तो उत्तम होगा. माणिक्य को अंगूठी में धारण करने से आप तनावमुक्त रहेंगे और घर में खुशियों का अंबार लगा रहेगा.
सिंह-
इस वर्ष एक माणिक्य धारण करना लाभकारी होगा. साथ में अगर सूर्य को जल अर्पित किया जाए तो उत्तम होगा. माणिक्य को अंगूठी में धारण करने से आप तनावमुक्त रहेंगे और घर में खुशियों का अंबार लगा रहेगा.
तुला-
इस वर्ष सलाह लेकर एक नीलम धारण करें. साथ ही नियमित रूप से शनि की पूजा करें. तुला राशि वालों के लिए नीलम 2020 में बेहद शुभ होगा. किसी भी काम में हाथ डालने से आपको सफलता ही मिलेगी.
वृश्चिक-
इस वर्ष पीला पुखराज धारण करना शुभ होगा. साथ की एक लोहे का छल्ला भी धारण करें.
धनु-
इस वर्ष एक मूंगा धारण करना लाभकारी होगा. साथ ही अगर एक माणिक्य धारण करें तो और भी उत्तम होगा. मूंगा आपको आर्थिक लाभ देगा और माणिक्य घर में सुख-शांति बनाए रखेगा.
मकर-
इस वर्ष एक नीलम, सलाह लेकर धारण करें. साथ ही साथ शनि देव की उपासना जरूर करें. नौकरीपेशा और व्यापारी वर्क के लिए नीलम पहनने शुभ हो सकता है.
कुम्भ-
इस वर्ष एक ओपल धारण करना शुभ होगा. भूलकर भी इस वर्ष लाल रंग के रत्न धारण न करें. लाल रंग का रत्न आपकी कामयाबी पर अंकुश लगा सकता है.
मीन-
इस वर्ष एक मोती धारण करना शुभ होगा. इस वर्ष पन्ना धारण न करें. मोती धारण करने से आपके परिवार में सुख का उदय होगा और आपकी मनोकामनाएं भी पूरी होंगी. ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेद राज कंपलेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 9415 0 87711 9235 722 996
[12:06 AM, 12/28/2019] Pandit Umashankar Mishra Ji: लाल किताब राशिफल से ( Lal Kitab Rashifal 2020)
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711 /www.astroexpertsolutions.com
आई ये जानते है कैसे रहेगें आपके सितारे लाल किताब का ज्योतिष शास्त्र में अहम स्थान है। इस किताबके माध्यम से लोगों को भविष्य, वर्तमान एवं भूतकाल की स्थिति को जाना जा सकता है। ज्योतिष की इस लाल किताब के उपाय बेहद कारगर होते हैं। इसी वजह से यह किताब अपने उपायों के लिए प्रसिद्ध है। लाल किताब राशिफल 2020 में आपको अपनी राशि के अनुसार फलादेश प्राप्त होगा। इस फलादेश की मदद से आप यह जान सकेंगे कि साल 2020 में आपका करियर, व्यापार, आर्थिक, पारिवारिक, वैवाहिक और स्वास्थ्य जीवन कैसा रहने वाला है।
मेष
राशि के जातकों को फरवरी के उपरान्त बेवजह की यात्रा नहीं करनी चाहिये अन्यथा मान सम्मान में कमी हो सकती है। सेल्स से जुड़े नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग के लोग व्यापार वृद्धि के लिए यात्राएं न करके फोन का उपयोग करें। आँखें मूंद कर किसी पर विश्वास करने से नुकसान होने के अंदेशा है। धोखे से बचने के लिए व्यवहारिक होकर चलना ही उचित रहेगा। नौकरी या व्यवसाय बदलाव के विषय में अभी सोचना विचार टालें। बनते कार्यों में विघ्न हो सकते है। वरिष्ठ अधिकारियों, सहकर्मियों के साथ गलतफहमियाँ होने से मन उदास रहेगा। अपने शब्दों को सोच कर बोलें ताकि सम्बन्धों की गरिमा बनी रहें। जुलाई से पुनः भाग्य आपके साथ खड़ा दिखेगा। धार्मिक आचरण आपकी प्रगति में सहायक होगा। धन लाभ के संकेत आ रहे है। 22 मार्च 2020 से 4 मई 2020 तक की समयावधि में समाजिक यश मान सम्मान की प्राप्ति होने से आपका मनोबल ऊंचा रहेगा। नौकरी में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। पदोन्नति भी हो सकती है वर्ष का अंतिम माह चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
वृष
जनवरी माह की 24 तारीख तक आर्थिक और मानसिक तनाव रह सकता है। व्यावसायिक दृष्टि से मन के उदास और परेशान रह सकते है। व्यक्तिगत जीवन में कुछ भावनात्मक विषय आपको हैरान परेशान कर सकते है। काले कपड़े पहनने से परहेज करें और मांस-शराब से दूर रहें। धन खर्च में पूर्ण सावधानी रखें फरवरी से धीरे धीरे परिस्थितियों में सुधार आने से खोया हुआ आत्मविश्वास पुनः आयेगा । मार्च तक आपको अपने समाजिक मान सम्मान के प्रति जागरूक रहना होगा अन्यथा विरोधी पक्ष आपकी अफवाहें से परेशानी हो सकती है धन निवेश संबंधित निर्णय सावधानीपूर्वक न लिए गये तो हानि संभव है। अप्रैल से भाग्य का साथ मिलने से रुके कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर होंगे। महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मुलाकात संभव है। व्यावसायिक यात्राएं सफल रहेंगी। प्रगति की रफ्तार को बनाये रखने के लिए जुलाई से आपको अपने प्रयासों में तेज़ी लानी चाहिए 25 जुलाई 2020से 4 सितम्बर 2020 के बीच अपने विरोधियों से सावधान रहें। महत्वपूर्ण कार्य 2 दिसम्बर 2020 से पहले निपटा लें ।
मिथुन
वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी आप जितना चौकन्ने होकर कार्य करेंगे उतने ही सुखी रहेंगे। पूँजी निवेश से बचे क्योंकि आगे चल कर आर्थिक तंगी का आभास हो सकता है।फरवरी से व्यावसायिक चुनौतियां आपको परेशान कर सकती है। भाइयों मे अविश्वास की भावना आ सकती है बात बिगड़ने से बचायें । अविवाहित व्यक्ति मार्च तक शुभ समाचार प्राप्त कर सकते है। अप्रैल से मिश्रित फलों की प्राप्ति के योग बन रहे है। नयी व्यावसायिक योजनाओं के शुरू होने के आसार है, वहीं दूसरी ओर आर्थिक तंगी का सामना करना पड सकता है। 9 से 30 अगस्त 2020 और 18 अक्टूबर 2020 से 2 नवंबर 2020 के बीच आपकी राशि के स्वामी अस्त अवस्था में रहेंगे इस समय नया महत्वपूर्ण व्यावसायिक कार्य शुरू करना टालें। सहकर्मियों की ओर से असहयोग मिलने से भी प्रगति की गति धीमी रह सकती है। छात्र वर्ग को विशेष प्रयत्न करने के ही मनचाही सफलता देखने को मिलेगी। विशेष रूप से राजनीति से जुड़े लोग शत्रुओं की चाल में फंस सकते है। अपने बयान सोच समझकर ही दें।
कर्क
आपका पिछला साल कुछ चुनौतिपूर्ण था परन्तु यह वर्ष आपके लिए उपलब्धियों भरा हो सकता है। वर्ष की शुरुआत से ही बेहतर रहेगा आपके द्वारा किये गये सामान्य प्रयास भी रंग लायेंगे। प्रापर्टी व्यवसाय से जुड़े लोग इस वर्ष लाभाविंत हो सकते है। व्यवसायी वर्ग के लोग जागरूक रहेंगे तो सुखी रहेंगे अन्यथा आँखों के सामने धोखा हो सकता है। अप्रैल से जून के मध्य अपनों से मन मुटाव होने की आशंका है।विवाह योग्य व्यक्तियों को गुरु और शनि की पूजा अर्चना में ध्यान लगाना चाहिए अन्यथा रिश्ता तय होने में अड़चनें आने संभावना है। वर्ष के मध्य में महत्वपूर्ण कार्यों के आकस्मिक रूप से बनने के संकेत आ रहे है सफलता प्राप्ति के लिए छात्रों को होशियारी से काम लेना होगा आराम से भाग्य के भरोसे बैठने से नुकसान होगा अगस्त में पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। सिनेमा जगत, कला और थिएटर से जुड़े लोगो के लिए यह वर्ष लाभदायक रहेगा। 4 अक्टूबर 2020 से 24 दिसम्बर 2020 के बीच स्थित शुभ होती दिखेंगी
सिंह
ग्रह गोचर आपके अनुकूल रहेंगे इस वर्ष आप अपनी अनेक महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर पायेंगे। पिता या पिता समान व्यक्ति संग अतिरिक्त आय के रास्ते बनेंगे नौकरीपेशा अपने पद और वेतन वृद्धि में होने से प्रसन्न रहेंगे। व्यवसायी लोग अपने व्यवसाय का विस्तार कर पायेंगे। विवाह योग्य के लिए यह वर्ष शुभ है प्रेमीजन अपने संबंधों को लेकर गंभीर होंगे। फरवरी से ग्रह चाल बता रही है कि सभी महत्वपूर्ण कार्य सूर्यास्त के बाद करना ही उचित रहेंगा । इस वर्ष नया चमड़ा और लोहा खरीदने से बचें। मॉडलिंग, सेल्स, लेखन, वकालत और प्रापर्टी सम्बन्धी व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष विशेष मेहरबान रहेगा। 14 अप्रैल 2020 से 14 मई 2020 तक की समयावधि विशेष रूप से अनुकूल रहेगा। भाग्य का पूरा साथ मिलने से महत्वपूर्ण कार्य सरलता से पूरे हो जायेंगे। व्यापारी वर्ग को जून में नये निवेश नहीं करने चाहियें।
कन्या
इस वर्ष आपको मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी। घर मे बडी उम्र की महिलाओं के स्वास्थ्य की वजह से चिंता बन सकती है। शनि देव के प्रभाव के कारण गर्भवती स्त्रियों को अपना पूर्ण ध्यान रखना होगा। शुगर के रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है। पैतृक सम्पत्ति के मामले जुलाई के बाद आपके पक्ष में आयेगे विद्यार्थियों की अपने विषयों में पकड़ बनेगी। व्यापारी वर्ग के लोग आर्थिक रूप से बेहतर समय रहेगा । सन्तान पक्ष की चिंता बनी रह सकती है। 25 मई 2020 से 2 अगस्त 2020 तक व्यावसायिक उन्नति देखने को मिल सकती है। आपकी मेहनत चमकेगी और रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समय अनुकूल है। वकालत, टूरिज़्म और डॉक्टरी पेशे से जुड़े लोग अपने संर्पको से काफी फायदा होने का समय है इस वर्ष स्वास्थ्य सामान्य रहेगा परन्तु हल्की फुल्की बिमारी हो सकती है। योग, ध्यान और खान पान का ध्यान रखना होगा ।
तुला
इस वर्ष आप अपनी बातों से सामाजिक और व्यावसायिक, व्यक्तिगत संबंध लाभदायक रहेगें सम्पर्क बढेंगे और प्रभावशाली व्यक्तियो से संबंध घनिष्ट होगे । अविवाहिताओं को मनपसंद जीवन साथी मिलने के योग है। ग्रहो कीअनुकूलता शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य सभी आपके अनुकूल रहेगे 24 जनवरी 2020 तक आपको अकेलेपन का अहसास रह सकता है। यह समय दुनियादारी को समझने का समय है। किसी जवाबदार व्यक्ति की सिफारिश से मनचाही नौकरी मिलने के योग है । आफिस के कार्यों के लिये की गयी यात्राएं महत्वपूर्ण साबित होंगी आप अपने व्यवसाय को जुनून में बदलने मे सफल रहेंगे। मई से सितम्बर तक भूमि में निवेश ना करें घर के बुर्जुगों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा। 17 नवंबर से 11 दिसम्बर तक आपकी राशि के स्वामी शुक्र देव आपकी ही राशि में विराजमान होंगे। जो एक शुभ संकेत है जो इस समयावधी में आपके सोचे हुए महत्वपूर्ण कार्य आपके दम पर पूर्ण होंगे।
वृश्चिक
इस वर्ष धर्म, अध्यात्म अध्यापन, वकालत और एजूकेशन के व्यवसाय से जुड़े लोगो के लिए यह वर्ष शुभ है। आपके सम्पर्क बढेगे प्रभावशाली व्यक्तियो से संबंध बढेगे आपका मान सम्मान सामाजिक क्षेत्र मे सुधार होगा । आर्थिक स्थिति सुधारने और नियमित आय के नये स्रोत विकसित करने में आपकी व्यापारिक समझ बढ़ेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होने से मनोबल ऊंचा रहेगा। मार्च के बाद संपर्कों से स्थायी लाभ के अनेक अवसर मिलेंगे। भूमि, मकान और वाहन संबंधित समस्याओं को सरलता से समाधान मिलेगा। व्यावसायिक यात्रायें सफल रहेंगी। स्वास्थ्य में सुधार आएगा। परिवार में कोई मंगल कार्य होगे समारोह सम्पन्न होने के संकेत है। संतान पक्ष की ओर से शुभ समाचार आने के योग बन रहे है। परिजनों में मेल मिलाप बढ़ने से परस्पर विश्वास की भावना का विकास होगा। अक्टूबर से दिसम्बर के मध्य आपकी राशि के स्वामी मंगल देव पंचम भाव में मीन राशि से भ्रमण करेंगे, इस दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते है। यह समयावधि प्रेम प्रसंगों के लिए भी शुभ है।
धनु
इस वर्ष की शुरुआत कुछ चुनौतीयो से हो रही है परजैसे धीरे धीरे समय, ग्रह गोचर अनुकूल होता चला जाएगा। अपने सरल स्वभाव बुद्धिमता द्वारा प्रगति पथ पर अग्रसर होते चले जायेंगे। आर्थिक लाभ के स्थायी नये स्त्रोत बनने के योग है। व्यावसायिक दृष्टिकोण से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने से भविष्य मे फायदा होगा। जनवरी अंत तक समय संधर्ष मयी रह सकता है परन्तु धीरे धीरे परिस्थितियाँ आपके पक्ष में आती दिखेंगी। इस वर्ष आप अपने अंदर छुपे हुए कला कौशलता पूरी तरह से दिखेगी गुरूदेव बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त होने से आपका समाजिक यश मान बढ़ेगा और विरोधी पक्ष मुंह के बल गिरेगे । 14 मई 2020 से 13 सितम्बर 2020 तक का समय आराम और भविष्य की योजनाएं बनाने में बितायेगें । उसके बाद नया कार्य शुरू करें जिसमें आपका आत्मविश्वास व मनोबल ऊंचा रहेगा। पारिवारिक समस्याओं का आप सरल समाधान ढूंढ और क्रियान्वित करके चिंतामुक्त रहेंगे। विद्यार्थी इस वर्ष खूब मेहनत करके अच्छे परिणाम की आशा कर सकते है। राजनीति से जुड़ें व्यक्ति अपने प्रभाव का दायरा बढ़ा पाने में सफल रहेंगे।
मकर
इस वर्ष आपको दूर दराज से आर्थिक सहायता मिलने के संकेत आ रहे है । ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन किया हुआ है तो सफलता मिलने की अच्छी संभावना है। घर परिवार में खुशी का माहौल रहने से मन प्रसन्न रहेगा। अध्यात्म, ट्रैवल, हीलिंग और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगो के लिए यह वर्ष बेहतर खुशी भरा रहने वाला है। स्थान परिवर्तन की प्रबल सम्भावना है घर में बदलाव साज-सज्जा कराने के इच्छुक जातक अपनी इच्छा पूर्ति कर पायेंगे। कोर्ट कचहरी में मुकदमा चल रहा है तो निर्णय आपके पक्ष में आने की संभावना है। खिलाड़ियों के लिए मेहनत करने का समय है । शादी योग्य जातको को गौरी पूजन एवं व्रत का पालन करना चाहिए। सितम्बर मे सुरक्षित पूँजी निवेश कर सकते है विद्यार्थी को उचित मार्गदर्शन लेकर सफलता प्राप्त कर सकते है। दिसम्बर माह में पारिवारिक समारोह का आयोजन हो सकता है ।
कुम्भ
राजनीति से जुड़ें लोगो को इस वर्ष सफलता अपने पक्ष में आती नजर आयेगी । पारिवारिक सुख की दृष्टि से यह वर्ष काफी अच्छा है। नये वाहन की ख़रीददारी के योग है । जुलाई के बाद छोटी दूरी की व्यक्तिगत यात्राएं आप में प्राण और उत्साह डाल देंगी। आपकी राशि के स्वामी को बृहस्पति का साथ प्राप्त हो रहा है किसी भी किस्म की कोई गलतफहमि सहजता से आपसी बातचीत द्वारा हल हो जाएँगी। विदेश कार्य में संपर्कों से लाभ होने के योग बने हुए है। आर्थिक स्थिति में बेहद आशा में सुधार होगा आपको प्रसन्न रखेगी।फरवरी से पुराने अटके हुए धन की वसूली संभव हो रहे है। भूमि, मकान, जायदाद के सौदों से धन अर्जित करने में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को कार्य हेतु यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। ये यात्राएं करियर को उंचाईया देगी नई नौकरी ढूंढ रहे जातक सकारात्मक दृष्टिकोण बनाये रखें, सफलता अवश्य हाथ लगेगी। नौकरीपेशा सहकर्मियों संग अच्छा तालमेल बिठा पायेंगे । आपके प्रयासों और कला कौशल को वरिष्ठ अधिकारी सराहेंगे ।
मीन
इस वर्ष आपकी राशि के भाग्य के स्वामी अनुकूल स्थिति में होने से आपको इस वर्ष कम मेहनत करके भी अधिक लाभ प्राप्त होगा। 22 मार्च 2020 से 4 मई 2020 तक की समयावधि में आपको अनेकों उपलब्धियाँ सरलता से प्राप्ति होने के योग है। व्यक्तिगत जीवन मे सभी से सही तालमेल बनाकर रखें जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलने से मनोबल ऊंचा रहेगा । नौकरीपेशा को अतिरिक्त कार्यभार दिया जा सकता है। वर्ष के मध्य काल मे आपको पदौन्नति मिल सकती हैं सितम्बर से नवंबर कोई नया कार्य शुरू ना करें। विदेश संबंधित कार्यों के लिए यह वर्ष आपका सहायक है। जो जातक स्थायी रूप से विदेश में बसने के इच्छुक व्यक्ति अपने प्रयासों में कमी न आने दें। भाई बहनों मे पैतृक संपत्ति को लेकर निर्णय आपके पक्ष में होगा किसी भी तरह के कानूनी प्रकिया में खुद को उलझने से बचे
स्वास्थ्य के नजरिये से कमर दर्द , पीठ दर्द की शिकायत रह सकती है। योग करते रहें और भारी वजन उठाने से बचे करें ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेदराज कांप्लेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 94150 87711 92357 22996
|
|