2020 में सभी 12 राशियों के लिए लकी होंगे ये रत्न, चमक उठेगा भाग्य ... सपना पूरा होगा चाहे विवाह या नौकरी या संतान या व्यापार कोई भी कार्य हो प्रत्येक प्रयोजन सफल होगा
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711/www.astroexpertsolutions.com
सभी की इच्छा है कि साल 2020 उनके जीवन में खुशियों और उमंगों की नई सौगात लेकर आए. कोई करियर में तरक्की चाहता है तो कोई लाइफस्टाइल में बेहतर बदलाव की उम्मीद बांधे बैठा है.
राशि के अनुसार लकी रत्न पहनने से आपका भाग्य चमक सकता है.
आइए आपको बताते हैं 2020 में कौन सा रत्न आपकी राशि के अनुसार शुभ रहेगा.
मेष-
आपके लिए इस वर्ष पीला पुखराज पहनना अच्छा होगा. इस वर्ष गोमेद या हीरा धारण न करें. अंगूठी में पीला पुखराज पहनने से आप हर तरह के संकटों से दूर रहेंगे.
वृष-
जनवरी के बाद आप जांच करके एक नीलम धारण करें. इस वर्ष मोती या हीरा धारण न करें. मोती या हीरा साल 2020 में आपको आर्थिक और सेहत संबंधी परेशानियां देगा.
मिथुन-
इस वर्ष आप एक ओपल जरूर धारण करें. अगर नीलम धारण करना हो तो सोच समझकर पहनें. नीलम को बिना जानकारी के धारण करने से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.
कर्क-
इस वर्ष आप एक देसी मूंगा जरूर धारण करें. साथ में अगर एक मोती पहनें तो काफी अच्छा रहेगा. मोती का नेकलेस या अंगूठी में धारण करने से आपका भाग्योदय होगा.
सिंह-
इस वर्ष एक माणिक्य धारण करना लाभकारी होगा. साथ में अगर सूर्य को जल अर्पित किया जाए तो उत्तम होगा. माणिक्य को अंगूठी में धारण करने से आप तनावमुक्त रहेंगे और घर में खुशियों का अंबार लगा रहेगा.
सिंह-
इस वर्ष एक माणिक्य धारण करना लाभकारी होगा. साथ में अगर सूर्य को जल अर्पित किया जाए तो उत्तम होगा. माणिक्य को अंगूठी में धारण करने से आप तनावमुक्त रहेंगे और घर में खुशियों का अंबार लगा रहेगा.
तुला-
इस वर्ष सलाह लेकर एक नीलम धारण करें. साथ ही नियमित रूप से शनि की पूजा करें. तुला राशि वालों के लिए नीलम 2020 में बेहद शुभ होगा. किसी भी काम में हाथ डालने से आपको सफलता ही मिलेगी.
वृश्चिक-
इस वर्ष पीला पुखराज धारण करना शुभ होगा. साथ की एक लोहे का छल्ला भी धारण करें.
धनु-
इस वर्ष एक मूंगा धारण करना लाभकारी होगा. साथ ही अगर एक माणिक्य धारण करें तो और भी उत्तम होगा. मूंगा आपको आर्थिक लाभ देगा और माणिक्य घर में सुख-शांति बनाए रखेगा.
मकर-
इस वर्ष एक नीलम, सलाह लेकर धारण करें. साथ ही साथ शनि देव की उपासना जरूर करें. नौकरीपेशा और व्यापारी वर्क के लिए नीलम पहनने शुभ हो सकता है.
कुम्भ-
इस वर्ष एक ओपल धारण करना शुभ होगा. भूलकर भी इस वर्ष लाल रंग के रत्न धारण न करें. लाल रंग का रत्न आपकी कामयाबी पर अंकुश लगा सकता है.
मीन-
इस वर्ष एक मोती धारण करना शुभ होगा. इस वर्ष पन्ना धारण न करें. मोती धारण करने से आपके परिवार में सुख का उदय होगा और आपकी मनोकामनाएं भी पूरी होंगी. ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर एवं वेद राज कंपलेक्स पुराना आरटीओ चौराहा लाटूश रोड लखनऊ 9415 0 87711 9235 722 996
|
|