गुरु पुष्य योग
🌟🌟 Jyotishacharya Dr Umashankar mishr🌟🌟🌟9415087711🌟9235722996🌟
वर्ष भर में गुरु पुष्य योग घटित होने के दो /चार ही अवसर आते हैं, लेकिन यह संवत्सर 2080 अति भाग्यशाली है कि इस में गुरु पुष्य योग 6 बार घटित होगा। 30 मार्च और 27 अप्रैल के बाद आज 25 मई को गुरु पुष्य योग सायं 04/38 तक व्याप्त रहेगा।
इस के बाद यह अवसर 27 दिसम्बर, 25 जनवरी 2024 और 22 फरवरी 2024 में आएगा।
क्या करें गुरु पुष्य योग में... यह एक विचारणीय बिंदु है ...
🌹 🌞 🌹 🌞 🌹 🌞 🌹
गुरु पुष्य योग में आप स्वयं के आध्यामिक ज्ञान के लिए गुरु धारण कर दीक्षित हो सकते हैं। अपने दादा जी पिता जी व गुरु जी से दीक्षा मन्त्र तन्त्र या किसी भी अति विशिष्ट ज्ञान विद्या रहस्य जानकारी गणना आदि के सिद्धान्त सीख सकते हैं। उच्च शिक्षा प्रारम्भ करना, धन, भूमि, गृह प्रवेश आदि, यदि प्रविष्टे तिथि अनुकूल हो, वृषवास्तु रजस्वला आदि दोष न हो और भूमि जागृत हो तो निर्माण कार्य, शिलान्यास, विद्या, कोई भी धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ करना या समापन करना और विदेश यात्रा करने का फलित कर सकते हैं , गुरु सन्तति और पिता के कारक भी हैं वंश वृद्धि के लिए पुत्रेष्ठि यज्ञ करना आदि। आप आज अपने घर परिवार में नन्हें बालकों को पुस्तकें विभिन्न संकायों के शिक्षाप्रद खिलौने दे कर उनकी बुद्धि को परिष्कृत कर सकते हैं और उनकी रुचि जान सकते हैं कि वह बालक भविष्य क्या बनना चाहते हैं। इस योग विवाह आदि सम्पन्न नहीं होते कृपया इस बात का संज्ञान अवश्य रखें। गुरु विवेक और ज्ञान के प्रतीक हैं तो पुष्य नक्षत्र के अधिष्ठाता न्यायकारी देवता शनि हैं।
इसलिये आध्यत्मिक ज्ञान प्राप्ति का एक सुन्दर अवसर आज 25 मई को सायं 04/38 तक रहेगा।
✍️ ...............
|
|