नव ग्रह की शांति के लिए नवरत्न माला अवश्य धारण करें
Jyotishacharya Dr Umashankar mishr-9415087711
• नवरत्न माला एक महत्वपूर्ण माला है यह माला व्यक्ती को, बल वीर्य, साहस, और, आरोग्य, प्रदान करती है जिससे व्यक्ती के जीवन में हर प्रकार से उन्नति होती है ।
• नवग्रह की माला को धारण करने से नवग्रहों की शांति होती है, चाहे कोई भी ग्रह हो, यदि कोई ग्रह आपको अशुभ फल दे रहा हो, आपको नवग्रह माला को धारण करने से शांत किया जा सकता है।
• नवरत्न माला से नवग्रहों के प्रतिकूल प्रभाव कम समाप्त होते है, जिससें जीवन में बिगड़े हुए काम बनने लगते है, मन में शांति बनी रहेती है और सभी दृष्टियों से धन का लाभ होता है।
• नवरत्न माला से किसी भी असाध्य रोग के प्रभाव को कम किया जा सकता है, जाहे वह रोग कैसा भी हो।
• यदि लगातार परिश्रम के बाद भी, व्यापार में घाटा ही घाटा हो रहा हो, किसी भी काम में मन नही लग रहा हो या विवाह मे देरी हो तो नवग्रह माला को अवश्य ही धारण करना चाहियें
|
|