ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711 Jyotish Kise Kahate Hain Jyotish kya ज्योतिष एक एक्सरे रिपोर्ट है आपका आपको एक दिशा देतi है । जेसे कोइ व्यक्ति मार्ग भटक गया हो, तो रास्ते में मिलने वाले किसी व्यक्ति से अपनी मंजिल के बारे में पूछेगा । अगर वह व्यक्ति उसे सही दिशा निर्देश दे दे तो वह अपनी मंजिल पर आसानी से पहुँच जायेगा । बस यही काम ज्योतिष विद्या का है ,भटके हुये को सही राह दिखाना । कोनसे काम में आपको सफलता मिलेगी । अगर आपके घर में या जीवन में कोइ समस्या है तो क्यों है ? आपके सुख ओर दुख का कारण क्या है ? आपके भाग्य में क्या लिखा है ? आपको किस क्षेत्र में प्रयास करने से सफलता मिलेगी ? आपका प्रेम विवाह सफल होगा या असफल । आपका होने वाला जीवन साथी केसा होगा ।बस एसे ही अनेक प्रश्नों का जवाब ज्योतिष से मिलता है । सबसे पहले आपकि कुण्डली में उस दोष को खोजा जायेगा जिस से आपको कष्ट मिल रहा है फिर इस बात पर विचार किया जायेगा कि यह दोष कोनसे पापकर्म के कारण बना है । जैसे लोहे को लोहा काटता है वेसे ही पापकर्म को काटने कि शक्ति पुण्य कर्म में है । अब आपको आपके उस दोष को मिटाने के लिये कोनसा पुण्य कर्म करना है यह ज्योतिषी आपको अपने अनुभव ओर ज्ञान के आधार पर बतायेगा । ओर उस उपाय के फल स्वरूप आपका वो पाप धीरे धीरे कटने लगेगा । ओर आपको शुभ फल मिलने लगेंगे ।आप इनको हि अपनि कुन्ड्लि दिखाये जो आपको बिना पुछे आपके बारे मे अच्छा बुरा बता शके और इन्का वजह बताये आप उन्से हि इलाज लेहरे कृष्ण...! 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌷🌹🙏🏻🙏🏻