साल का आखिरी सूर्यग्रहण: इन राशियों के लिए रहेगा शुभ और इन 4 राशियों के लिए रहेगा अशुभ
ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र 94150 87711/www.astroexpertsolutions.com
26 दिसंबर अर्थात आज दिन गुरुवार को सुबह 8 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर 11 बजकर 14 मिनट पर ग्रहण का मोक्ष होगा। । ग्रहण लगने से पहले स्नान करके नदी के तट पर कोई भी धार्मिक स्थान या मठ-मंदिर में बैठकर दीपक, अगरबत्ती लगाकर मंत्र का जाप करें। यह सूर्य ग्रहण साल का अंतिम ग्रह है जो की यह आंशिक सूर्यग्रहण है जिससे आपकी बिगड़ी हुई किस्मत चमक सकती है, और सूर्यग्रहण के बाद आपको बड़ी खबर मिल सके। तो दोस्तों आज में उन राशियों के बारे में बताने जा रहा हूँ। जिन पर सूर्य ग्रहण का अच्छा बुरा प्रभाव पड़ेगा। तो चलिए जानते है उन राशियों के बारे में.....
इन 6 राशियों के लिए रहेगा शुभ:- मेष, सिंह, वृश्चिक, कन्या, मकर, मीन, मिथुन और कुंभ राशि है
इन 6 राशियों पर सूर्यग्रहण का सकारात्मक असर देखने को मिलेगा, सूर्यग्रहण खत्म होते ही इनका बुरा समय समाप्त हो जाएगा। साल का अंतिम समय इनके लिए सुनहरा साबित होगा, सूर्यग्रहण के बाद इनको व्यापार रोजगार में अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा। सूर्यग्रहण के अगले दिन इनको सरकारी नौकरी से सम्बंधित शुभ समाचार मिल सकते है, घर में संतान की प्राप्ति हो सकती है जो आपके लिए अच्छा रहेगा, सूर्य ग्रहण के बाद घर में अचानक धन की बरसात हो सकती है। शनिदेव की कृपा आपके ऊपर लगातार बनी रहेगी, आने वाली साल आपके लिए अच्छी रहेगी। सूर्यग्रहण पड़ते ही आपके प्रेम संबंध और पारिवारिक सम्बन्ध पहले से अधिक मजबूत होंगे। सूर्यग्रहण खत्म होते ही आपकी धन-संपत्ति में आकस्मिक वृद्धि होगी। आप अपने दुश्मनों पर विजय हासिल करेंगे।
इन 4 राशियों के लिए रहेगा अशुभ:- वृषभ, धनु, कर्क और तुला राशि है
इन राशियों के लिए यह सूर्यग्रहण बहुत ही बुरा साबित होगा, जिससे आपको भारी धन की हानि हो सकती है, आपका भाग्य पहले और कमजोर पड़ जाएगा। आपकी सहेत बिगड़ सकती है,कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। सूर्य ग्रहण के बाद आपके ऊपर नए संकट प्रारंभ हो जायेंगे। घर आप चाहते है कि सूर्यग्रहण का असर आप नहीं पड़े तो आप ग्रहण लगने से पहले स्नान करके नदी के तट पर कोई भी धार्मिक स्थान या मठ-मंदिर में बैठकर दीपक, अगरबत्ती लगाकर जय सूर्य नमः मंत्र का जाप करें। और गरीब लोगो को भोजन कराए, काले कुत्ते को तेल चुपड़ कर रोटी अवश्य खिलाए। ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र Jyotish Acharya akancha Srivastav Aacharya Manoj Shukla Aacharya Shruti Kirti सिद्धिविनायक ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र विभव खंड 2 गोमती नगर लखनऊ 94 1508 7 711 923 57229 96
|
|